भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने स्वभाव के खासे जाने जाते हैं। वह मैदान पर काफी कूल रहते हैं और साथी खिलाड़ियों की हमेशा मदद करते नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा एक बार फिर से देखने को मिला। मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के बाद। धोनी ने निकोलस पूरन और केएल राहुल को विकेटकीपिंग के गुर बताए। सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस फोटो के साथ धोनी की तारीफ भी कर रहे हैं। खैर यह तो जाहिर है कि धोनी के मुकाबले की विकेटकीपिंग फिलहाल आईपीएल में और क्रिकेट में देखने को नहीं मिलती है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को सीखने के लिए इससे अच्छा नहीं हो सकता था।
फिटनेस के चलते धोनी की बल्लेबाजी में भले थोड़ी खराबी आई हो लेकिन विकेट के पीछे खड़े रहते हुए महेंद्र सिंह धोनी का कोई सानी नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी जितने कम समय में स्टम्पिंग करते है। वह वाकई हैरतअंगेज होता है। विकेटकीपिंग के अलावा धोनी के बल्ले से भी कई बार कमाल देखने को मिला है। वह अक्सर अपने अंदाज में टीम को मैच जिताते नजर आए हैं।विकेटकीपिंग के अलावा धोनी के बल्ले से भी कई बार कमाल देखने को मिला है। वह अक्सर अपने अंदाज में टीम को मैच जिताते नजर आए हैं।
आईपीएल सीजन 12 का 55वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया था। पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और चेन्नई को बैटिंग के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने फाफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना की अर्शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 170 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में जीत के साथ ही पंजाब का इस साल का सफर खत्म हुआ। जबकि चेन्नई का मुकाबला मंगलवार (7 मई) को मुंबई से होना है। जो भी यह मैच जीतेगा उसे फाइनल का सीधा टिकट मिल जाएगा।