चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिह धोनी आरसीबी के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे। धोनी ने महज 34 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलायी। बेंगलुरु से मिले 206 रनों के लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर हासिल कर लिया। धोनी ने मैच के बाद कहा, “जब आप बल्लेबाजी कर रहे हैं तो जरूरी है कि दूसरे छोर पर मौजूद बल्लेबाज की भी मदद करें। उन्हें बताएं कि गेंदबाज आपकी बल्लेबाजी शैली के खिलाफ कौन-सी रणनीति अपना सकता है। एक फिनिशर का काम मैच को फिनिश करने के साथ-साथ अपने साथी बल्लेबाज से मैदान पर रन बनाने को लेकर चर्चा करना भी है। मैदान पर ये चीजें बहुत मायने रखती हैं।” धोनी उस समय बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए थे, जब चेन्नई को 66 गेंदों पर 132 रन बनाने थे, जबकि उसने 74 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। धोनी और अंबाती रायडू के बीच पांचवें विकेट के लिए 101 रन की शतकीय साझेदारी हुई। धोनी को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

मैच के दौरान शॉट्स लगाते हुए एम एस धोनी। (फोटो सोर्स- पीटीआई)

मैच के बाद धोनी ने कुछ इस तरह के पोज दिए कि फैन्स भी हैरान रह गए। दरअसल, धोनी मैच के बाद प्रिया प्रकाश को कॉपी करते नजर आए। धोनी की दोस्त सपना भावनानी ने सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर शेयर कर फैन्स को इस बारे में जानकारी दी। इस तस्वीर में धोनी चेन्नई की टी-शर्ट में अलग ही अंदाज नजर आ रहे हैं। वह ठीक उसी तरीके से अपनी एक आंख बंद करते नजर आ रहे हैं, जिस तरीके से कुछ महीने पहले प्रिया प्रकाश वारियर ने किया था।

बता दें कि वेलेंटाइन वीक के मौके पर प्रिया प्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था, जिसे लोगों ने भी काफी पसंद किया था। सोशल मीडिया पर धोनी को इस अंदाज में देख फैन्स बेहद खुश हैं। धोनी इस समय बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में, वह आने वाले मैचों में भी बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जल्द से जल्द प्लेऑफ में पहुंचाने की कोशिश करेंगे।