चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन दूसरे टीमों के मुकाबले काफी संतुलित नजर आ रही है। टीम 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर मौजूद है। चेन्नई के बल्लेबाज और गेंदबाज लगातार टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। चेन्नई के खिलाड़ियों के लिए आईपीएल सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। मिशेल सेंटनर और केदार जाधव जैसे खिलाड़ी चोट की वजह से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम को बड़ी राहत मिली है। टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एन्गीडी जल्द ही टीम से जुड़ने वाले हैं। पिता के देहांत की वजह से एन्गीडी टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर तले गए थे। सोशल मीडिया के जरिए एन्गीडी ने इस बात की जानकारी दी। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या लुंगी को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में जगह मिलेगी या नहीं। शुरुआती मुकाबलों की बात करें तो एन्गीडी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे हैं। यही वजह है कि चेन्नई को हर मैच में एक बड़े लक्ष्य का पीछा करना पड़ता है। ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्पिनर इमरान ताहिर की जगह एन्गीडी को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं। चेन्नई के लिए शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और कप्तान धोनी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। रायडू, वॉटसन और धोनी पिछले छह पारियों में अब तक क्रमश: 283, 209 और 191 रन बना चुके हैं।
टीम के पास बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करने और किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल करने की ताकत है। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर तेज आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं जबकि इमरान ताहिर और कर्ण शर्मा स्पिनर की भूमिका निभा रहे हैं।