कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक आज सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर टीम को फाइनल में पहुंचाने की कोशिश करेंगे। कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाया है।राजस्थान को हराने के बाद कप्तान कार्तिक ने कहा कि उनकी टीम इस मैच में दबाव में थी। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 169 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया और राजस्थान को चार विकेट पर 144 रनों पर रोक दिया। कोलकाता की यह लगातार तीसरी जीत थी।
कार्तिक ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि लगातार तीन मैच जीतना अच्छा अहसास है, खासकर तब जब हम दबाव में थे। शुभमन गिल को इसका श्रेय जाना चाहिए जिन्होंने आउट होने से पहले कुछ अच्छे शॉट्स खेले और मेरे ऊपर से दबाव हटाया।” उन्होंने कहा, “इस तरह के मैचों में यह ज्यादा मायने रखता है कि आप का व्यवहार और भरोसा कैसा है। साथ ही यह भी देखा जाता है कि आप विपक्षी टीमों पर कितना दबाव बना सकते हैं।”
IPL 2018, SRH vs KKR Cricket Streaming:
कार्तिक ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, “गेंदबाजों ने अपने खेल का स्तर ऊपर उठाया है। आज भी हमने अच्छी फील्डिंग की, जो देखना अच्छा लगता है। उन्होंने एक शॉर्ट लेग रखा और बल्लेबाज पर दबाव बनाने की कोशिश की। आपको अपने खेल की नब्ज पकड़ने की जरूरत है। हमारे लिए यहां से प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है। अगला मैच भी काफी अहम क्योंकि दो अच्छी टीमें मुकाबले में उतर रही हैं।”
[matchcode-to-post id=”shkr05252018186229″]


दोनों टीमों ने राउंड रोबिन में एक - दूसरे के खिलाफ एक - एक जीत दर्ज की है। केकेआर को अपने मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद उसने हैदराबाद में जीत दर्ज की। इस मैच का विजेता 27 मई को मुंबई में होने वाले फाइनल में सीएसके से भिड़ेगा।
पिछले मैच में पहली गेंद पर पवेलियन लौटे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (437 रन) से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम की परेशानी हालांकि उसका मध्यक्रम है। मनीष पांडे (284) और यूसुफ पठान (212) उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं और बीच के ओवरों में इनकी नाकामी का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है।
भुवनेश्वर (नौ विकेट) को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा और अफगानिस्तान के कलाई के स्पिनर राशिद (18) का बेहतर साथ निभाना होगा। कौल (19 विकेट) मौजूदा सत्र में टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं और डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी काबिलेतारीफ रही है।
हैदराबाद की समस्या उसकी बल्लेबाजी है जो मौजूदा आरेंज कैप धारक कप्तान विलियमसन पर काफी निर्भर है। विलियमसन अब तक 57 . 05 के औसत से 685 रन बना चुके हैं।
ये मैच केकेआर अपने ही घर ईडन गार्डंस में खेलेगा, जहां उसका रिकॉर्ड हैदराबाद के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 9 में कोलकाता, जबकि 5 में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है। वहीं ईडन गार्डंस पर 6 में से 5 बार कोलकाता ने जीत हासिल की है।
कोलकाता की टीम को राशिद खान की फिरकी को ध्यान से खेलना होगा। राशिद अगर केकेआर को शुरुआती झटके देने में कामयाब रहते हैं तो केकेआर की मुश्किलें बढ़ सकती है। राशिद खान के लिए यह सीजन शानदार रहा है।
केकेआर के लिए सुनील नरेन गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा रहे हैं। नरेन अगर शुरुआती ओवर में टीम को तेज शुरुआत देने में कामयाब हो जाते हैं तो टीम की काफी मुश्किलें आसान हो जाएंगी।
हैदराबाद की टीम की सबसे बड़ी परेशानी उनके मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों का फ्लॉप होना है। टीम इस साल भले ही टॉप पर रही हो, लेकिन उनके मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों का दम एक मैच में भी देखने को नहीं मिला। दिल्ली के खिलाफ युसूफ पठान की पारी छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज टीम को सही अंजाम तक पहुंचाने में सफल नहीं रहा है।
भुवनेश्वर को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा और अफगानिस्तान के कलाई के स्पिनर राशिद का बेहतर साथ निभाना होगा। कौल मौजूदा सत्र में टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं और डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी काबिलेतारीफ रही है। पिछले मैच में पहली गेंद पर पवेलियन लौटे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम की परेशानी हालांकि उसका मध्यक्रम है।
हैदराबाद सीएसके के खिलाफ पहले क्वालीफायर में टीम एक समय काफी मजबूत स्थिति में थी और आठ विकेट हासिल कर चुकी थी लेकिन 18 वें ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट से गेंदबाजी कराने का फैसला टीम पर भारी पड़ा। वेस्टइंडीज के इस गेंदबाजी ने 18 वें ओवर में 20 रन लुटाए जिसके बाद सीएसके को लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। विलियमसन के सामने अब पांचवें और छठे गेंदबाज के विकल्प को चुनने की परेशानी होगी।
रजास्थान के खिलाफ मैच में शुभम गिल ने टीम के कंधों पर से भार हल्का करने में मदद दी। उन्होंने काफी अच्छे शॉट खेले। इस कारण मुझ पर से कुछ भार भी कम हो गया। आंद्रे रसेल का प्रदर्शन भी खास था। गेंदबाजों ने अपनी जिम्मेदारी बखूभी निभाई। इस स्तर पर हर मैच अहम है।"
युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच और जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में से निकले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। प्रसिद्ध आईपीएल के इस 11वें सीजन में कोलकाता की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है।
केकेआर की टीम पिछले चार मैचों में चार जीत के साथ बेहतरीन फार्म में चल रही है जबकि लीग तालिका में शीर्ष पर रहे सनराइजर्स को पिछले कुछ मैचों में जूझना पड़ा है। इसे आत्ममुग्धता कहें या मध्य क्रम का खराब प्रदर्शन , सनराइजर्स की टीम इसके कारण लगातार चार मैच गंवा चुकी है जो केन विलियमसन की टीम के लिए चिंता की बात है।
मुकाबले यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों के स्पिनर ईडन गार्डन्स के विकेट पर कितना असर दिखा पाते हैं। पिच में टर्न होने की पूरी संभावना है और साथ ही ओस भी पड़ने की उम्मीद है,इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वह बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। लीग चरण में इस मैदान पर हैदराबाद कोलकाता को पांच विकेट से हरा चुका है।