इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में शुक्रवार (28 अप्रैल) को खेले गए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से मात दी। इस मुकाबले में केकेआर के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी के एक ही ओवर में श्रेयस अय्यर ने 29 रन ठोके। मैच में शिवम मावी का तेवर उस वक्त बेहद उग्र हो गया, जब उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो का विकेट लिया। ये मामला 7वें ओवर की अंतिम गेंद का है। शिवम मावी की गेंद पर मुनरो क्लीन बोल्ड हुए। मुनरो उस वक्त तक बेहद तेज खेल रहे थे। मावी ने मुनरो को बोल्ड करने के बाद बेहद आक्रामकता में कुछ अपशब्द कहे।

वहीं उनके अलावा दिल्ली के गेंदबाज आवेश खान ने भी आंद्रे रसेल के साथ कुछ ऐसा ही व्यवहार किया। इस पर सख्त कदम उठाते हुए दोनों गेंदबाजों को कड़ी फटकार लगाई गई। आईपीएल द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, “दोनों ही गेंदबाजों ने आचार संहिता की 2.1.7 धारा के अंतर्गत लेवल-1 का उल्लंघन करने का दोष स्वीकार किया है। इसके साथ ही मावी और आवेश खान ने सजा भी स्वीकार कर ली है।”

IPL 2018 में अब तक के सबसे महंगे ओवर:

29 रन- शिवम मावी बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स

27 रन- उमेश यादव बनाम राजस्थान रॉयल्स

27 रन- राशिद खान बनाम किंग्स इलेवन पंजाब</p>

24 रन- अमित मिश्रा बनाम किंग्स इलेवन पंजाब

नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 93 रन के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर कोलकाता को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट विकेट पर 164 रन पर रोककर 55 रन से मैच जीत लिया।

कोलकाता के लिए आंद्रे रसैल ने 30 गेंदों पर तीन चैके और चार छक्के की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए। रसैल और शुभम गिल के बीच छठे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई। दिल्ली की सात मैचों में यह दूसरी जीत है, जबकि कोलकाता को सात मैचों में चैथी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के लिए ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा, अवेश खान और ग्लैन मैक्सवेल को दो-दो विकेट मिला।