दिल्ली डेयरडेविल्स आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में इस सीजन का अपना सातवां मैच खेलेगी। पिछले कुछ सीजनों की तरह इस साल भी दिल्ली की हालत टूर्नामेंट में ज्यादा अच्छी नहीं है। लगातार हार से परेशान टीम के सीनियर खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बीच टूर्नामेंट में ही दिल्ली की कप्तानी छोड़ चुके हैं। वहीं भारतीय युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस सीजन पहली बार टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। अय्यर को दिल्ली की टीम ने इस साल रिटेन किया था। पंजाब के खिलाफ श्रेयस अय्यर टीम को अंतिम गेंद पर जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। हालांकि, पुरानी बातों को भुलकर वो अपनी कप्तानी में अब टीम को एक नई शुरुआत देना चाहेंगे। दिल्ली के पास विस्फोटक बल्लेबाज के साथ-साथ शानदार गेंदबाज भी हैं, लेकिन अभी तक टूर्नामेंट में सब बेअसर ही साबित हुए हैं।

वहीं कोलकाता की टीम अच्छी फॉर्म है। उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों सही चल रही हैं। दिल्ली इस मैच के लिए टीम में कॉलिन मुनरो और क्रिस मॉरिस को शामिल कर सकती है। वहीं केकेआर की टीम एक बार फिर दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा के अलावा आंद्र रसेल और क्रिस लिन पर निर्भर रहेगी।

[matchcode-to-post id=”ddkr04272018186196″]

Live Blog

Catch all the IPL 2018 Updates of DD vs KKR Match 26 Played at Feroz shah Kotla Ground, Delhi

18:15 (IST)27 Apr 2018
दिल्ली को लगा झटका, क्रिस मॉरिस इस सीजन से बाहर

दिल्ली डेयरडेविल्स को एक बड़ा झटका लगा है। पीठ की चोट से परेशान क्रिस मॉरिस ने आईपीएल -11को छोड़ दिया है। उनके स्थान पर फ्रेंचाइजी ने उनके ही हमवतन जूनियर डाला को शामिल किया है। मॉरिस ने इस सीजन महज 4 ही मुकाबले खेले हैं। 

17:49 (IST)27 Apr 2018
मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने दिखाई टीम को मूवी

27 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स अपने घर फिरोजशाह कोटला मैदान पर दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी। इस मैच से पहले कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक अपनी टीम के साथ फिल्म एवेंजर्स देखने पहुंचे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

16:05 (IST)27 Apr 2018
दिल्ली के तेज गेंदबाजों को दिखान होगा दम

मोहम्मद शमी और ट्रेंट बोल्ट पर टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी। पिछले मैच में दिल्ली अमित मिश्रा और राहुल तेवतिया के रूप में दो लेग स्पिनर लेकर उतरी थी। इस मैच में वह किसे बाहर बैठाती है या इस बार भी दोनों खेलते हैं, यह थोड़ी देर में पता चल जाएगा।

15:24 (IST)27 Apr 2018
शानदार फॉर्म में हैं केकेआर के ये दिग्गज


दिल्ली के गेंदबाजों के लिए केकआर के खिलाड़ियों से निपटना आसान नहीं होगा। कप्तान दिनेश कार्तिक ने छह मैचों में 194 रन बनाये जबकि क्रिस लिन 181 रन बना चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वहीं केकेआर की सबसे बड़ी ताकत उनकी स्पिन गेंदबाजी है।

14:44 (IST)27 Apr 2018
पुरानी टीम के खिलाफ अपना फॉर्म वापस पाना चाहेंगे गौतम गंभीर

दिल्ली डेयरडेविल्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर इस मैच में अपना फॉर्म वापस पाना चाहेंगे। इस मैच में 45 रन बनाते ही गंभीर केकेआर के खिलाफ अपना दो सौ रन पूरा कर लेंगे।

14:10 (IST)27 Apr 2018
श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज हो सकता है ये बड़ा रिकॉर्ड


आईपीएल में आज केकेआर के खिलाफ दिल्ली के नए कप्तान श्रेयस अय्यर अपना 1000 रन पूरा कर सकते हैं। अय्यर अभी तक खेले गए मुकाबलों में 958 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में अगर वो 42 रन और बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। जेसन रॉय पिछले मैच में नहीं खेले थे। अय्यर इस मैच में उनको मौका दे सकते हैं।

13:20 (IST)27 Apr 2018
DD और KKR संभावित प्लेइंग इलेवन

DD Predicted Playing 11 : गौतम गंभीर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, जेसन रॉय, नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, गुरकीरत सिंह मान, अवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालरा, संदीप लामीछाने, सायन घोष।

KKR Predicted Playing 11 : दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरून डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरैन।

12:55 (IST)27 Apr 2018
ऋषभ पंत से आज फिर होगी टीम की उम्मीदें

युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं, उनसे टीम को इस मैच में भी काफी उम्मीदें होगी। पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच से आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन जल्दबाजी में विकेट खो बैठे थे। ग्लैन मैक्सवेल बल्ले से अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं।

12:28 (IST)27 Apr 2018
दिल्ली की टीम इस खिलाड़ी को दे सकती है प्लेइंग इलेवन में मौका

दिल्ली की टीम कोलकाता के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में  न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को मौका दे सकती है। गौतम गंभीर और जेसन रॉय टीम को एक ठोस शुुरआत देने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में कॉलिन मुनरो के साथ युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर सकते हैं।