जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक अहम मुकाबला होने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है, आज हारने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। राजस्थान की बात करें तो सीजन की शुरुआत राजस्थान के लिए बेहद खराब रही थी और टीम को लगातार कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा थी। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की वजह से राजस्थान वापसी करने में कामयाब रही, लेकिन आरसीबी के खिलाफ अहम मुकाबले से जोस बटलर और टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिला़ड़ी बेन स्टोक्स वापस अपने देश लौट चुके हैं। ऐसे में राजस्थान के लिए आरसीबी से पार पाना कतई आसान नहीं होगा। पिछले कई दिनों से जयपुर समेत पूरे उत्तर भारत में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। अगर आरसीबी और राजस्थान मैच के दौरान बारिश की वजह से खलल पड़ती है तो दोनों ही टीम इस प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी।

विराट कोहली। (फोटो सोर्स- बीसीसीआई)

मौसम विभाग की मानें तो आज जयपुर में तेज गर्मी के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलेगी और ऐसे में हल्की बारिश होने की आशंका भी जताई जा रही है। अगर इस मैच में बारिश होती है और मैच रद्द या ड्रॉ होता है तो इससे सबसे ज्यादा फायदा मुंबई और पंजाब जैसी टीमों को पहुंचेगी। ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। वहीं आरसीबी की बात करें तो टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ बाकी खिलाड़ी भी अब फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

ऐसे में विराट कभी नहीं चाहेंगे कि बारिश या किसी और वजह से इस मैच को रोका जाए। आरसीबी की टीम अगर आज मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लेगी। हालांकि, मुंबई और पंजाब भी 12 अंकों के साथ आरसीबी को टक्कर देने का काम कर रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इन टीमों में से आखिर कौन सी टीम प्लेऑफ क्वॉलिफाई करने में कामयाब रहती है।