लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में विजय अभियान जारी रखा है। गुजरात टाइटंस (GT) रविवार को हराकर लगातार तीसरा मैच जीता। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। टीम के कप्तान केएल राहुल की फॉर्म चिंता का कारण है। उनकी स्लो स्ट्राइक की काफी आलोचना हो रही है। गुजरात के खिलाफ लखनऊ की जीत के बाद फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो में अपने कप्तान राहुल को ही ट्रोल करने का प्रयास किया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर खुद इसका वीडियो शेयर किया है। वीडियो में यूट्यूबर शुभम गौर को केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर चुटकी लेते हुए देखा जा सकता है। वह कहते हैं कि राहुल को इंडिया का अगला डिफेंस मिनिस्टर होना चाहिए। इस पर राहुल कहते हैं कि वो भी उनकी स्ट्राइक रेट का मजाक बना रहे हैं? इस पर शुभम कहते हैं उन्होंने ऐसा कहा क्योंकि लखनऊ ने एक बार फिर 160 से ज्यादा का टारगेट डिफेंड कर लिया।
शुभम और राहुल की बातचीत
शुभम : आपको तो देश का डिफेंस मिनिस्टर होना चाहिए…
केएल राहुल: अब तू भी मजाक उड़ाएगा स्ट्राइक रेट का यार
शुभम: अरे नहीं-नहीं आप 160 प्लस का स्कोर सकसेसफुली डिफेंड कर लेते हो इसलिए।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहली बार गुजरात टाइटंस को हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहली बार गुजरात टाइटंस को हराया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पिछले 2 सीजन में 4 बार आमना-सामना हुआ था। चारों बार गुजरात को जीत मिली थी। इसके अलावा केएल राहुल की अगुआई वाली टीम ने 160 से ज्यादा का स्कोर करने के बाद कभी न हारने का रिकॉर्ड कायम रखा। टीम 12 बार ऐसा करके जीत दर्ज कर चुकी है।