आईपीएल 2023 में अपने अगले मैच से पहले पंजाब किंग्स की टीम और मजबूत हो गई है। दरअसल, टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा जुड़ गए हैं। कगिसो रबाडा का शुक्रवार को ही पंजाब किंग्स में स्वागत हुआ। पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया हैंडल से रबाडा की फोटो जारी कर यह जानकारी दी गई है कि यह गेंदबाज अगले मैच में खेलता हुआ नजर आएगा। वहीं पंजाब किंग्स के कोच वसीम जाफर ने भी इस जानकारी की पुष्टि की है। वसीम जाफर ने यह भी बताया है कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन भी अगले हफ्ते टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

इंजरी की वजह से लिविंगस्टोन की वापसी में हुई देरी

आपको बता दें कि कगिसो रबाडा अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे थे। इसी वजह से वो आईपीएल के शुरुआती मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं लियाम लिविंगस्टोन भी चोट की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने दिसंबर 2022 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। लिविंगस्टोन अभी रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और यह माना जा रहा है कि ईसीबी की मंजूरी के बाद वो अगले हफ्ते पंजाब किंग्स के साथ जुड़ जाएंगे।

दोनों मैच जीत चुकी है पंजाब

पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 में अपने दो मुकाबले खेल चुकी है और दोनों ही मैचों में पंजाब की जीत हुई है। पहले मैच में पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डकवर्थ लुइस नियम के तहत 7 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे मैच में पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 रन से जीत दर्ज की थी। पंजाब का अब अगला मुकाबला 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है। टीम के प्रदर्शन से कोच वसीम जाफर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं, नए खिलाड़ियों के और आ जाने से हमारी टीम मजबूत होगी, हम अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे।

कगिसो रबाडा के टीम के साथ जुड़ जाने से पंजाब किंग्स को एक नई मजबूत मिल सकती है, क्योंकि रबाडा आईपीएल के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं। रबाडा के लिए पिछला सीजन बहुत ही अच्छा रहा था। पिछले सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 23 विकेट हासिल किए थे।