रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के बीच शानदार मैच देखने को मिला। फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी ने बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में मौजूदा आईपीएल चैंपियन सीएसके को 13 रनों से हरा दिया।इस दौरान मैदान के बाहर स्टैंड्स में रोचक घटना घटी। सीएसके की पारी के 11वें ओवर के दौरान एक लड़की ने घुटनों के बल बैठकर अपने प्रेमी को प्रपोज किया, जो आरसीबी का फैन था। शख्स ने प्रपोजल स्वीकार करने में समय बर्बाद नहीं किया और तुरंत अंगूठी पहन ली।

लड़की के प्रपोजल का वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इस घटना पर मजेदार ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, “RCB फैन को प्रपोज करती स्मार्ट गर्ल। अगर वह आरसीबी के प्रति वफादार रह सकता है, तो वह निश्चित रूप से अपने साथी के प्रति भी वफादार रह सकता है। अच्छा किया और प्रपोज करने के लिए एक बेहतरीन दिन।”

वहीं मैच की बात करें तो महिपाल लोमरोर की 27 गेंद में 42 रन की आक्रामक पारी के बाद मैन ऑफ द मैच हर्षल पटेल (तीन विकेट) और ग्लेन मैक्सवेल (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से बैंगलोर ने चेन्नई को 13 रन से हराया। आसीबी की टीम ने लगातार तीन हार के बाद जीत का स्वाद चखा। टीम 11 मैचों में 12 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

चेन्नई की यह 10 मैचों में सातवीं हार है और टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने के कागार पर पहुंच गई है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 173 रन बनाने के बाद चेन्नई को आठ विकेट पर 160 रन पर रोक दिया। चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज डेवन कोन्वे ने 37 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के की मदद से 56 रन बनाये। टीम का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।

इससे पहले चेन्नई के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी का न्योता दिया। शुरुआती तीन ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी करने के बाद कोहली ने चौथे ओवर में सिमरजीत सिंह के खिलाफ छक्का जड़ा तो वही डुप्लेसी ने पांचवें ओवर में मुकेश चौधरी के खिलाफ दो चौके और एक छक्का लगाया, जिससे टीम ने 50 रन पूरे किए। बैंगलोर की टीम ने पाव प्ले में बिना नुकसान के 57 रन बनाए जो इस सत्र में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है।