इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रन से हरा दिया। आरसीबी के वानिंदु हसरंगा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। हालांकि, उसकी जीत में फिनिशर दिनेश कार्तिक का भी अहम रोल रहा। एक समय रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाए थे।
इसके बाद कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 8 गेंद में 30 रन (एक चौका, 4 छक्के) ठोक दिए। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टिकाऊ पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 गेंद में 73 रन बनाए। हालांकि, विराट कोहली के पहली ही गेंद पर आउट होने के कारण उन्हें काफी संभलकर बल्लेबाजी करनी पड़ी। मैच के बाद उन्होंने खुलासा किया कि एक समय वह दिनेश कार्तिक को क्रीज पर लाने के लिए खुद को रिटायरिंग आउट करने के बारे में सोच रहे थे।
मैच के बाद फाफ डुप्लेसिस ने कहा, ‘अगर वह (दिनेश कार्तिक) ऐसे ही छक्के मार रहा है, तो हम उसे ऊपर लाना चाहते हैं और यथासंभव लंबे समय तक बल्लेबाजी कराना चाहते हैं। सच कहूं तो मैं डीके को अंदर लाने के लिए खुद को रिटायरिंग आउट करने की सोच रहा था, क्योंकि मैं बहुत थक गया था। हालांकि, मैं आउट हो गया।’
फाफ डुप्लेसिस ने कहा, ‘डीके (दिनेश कार्तिक) अच्छी फॉर्म में हैं। यह एक मुश्किल विकेट था। बहुत सारे लोगों ने अपनी पहली कुछ गेंदों पर संघर्ष किया। डीके का एक ड्रॉप कैच हमारे लिए भाग्यशाली रहा। वह उन्हें अलग कर गया। मुझे खुशी है कि मैं आज यह सुनिश्चित करने में भूमिका निभा सका कि हम बोर्ड पर कुछ रन बना सकें।’
मैं विकेट निकालने वाला गेंदबाज हूं: वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने कहा कि आरसीबी की ओर से विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उनकी भूमिका की स्पष्टता से उन्हें आईपीएल 2022 में मदद मिल रही है। हसरंगा को आरसीबी ने इस साल की बड़ी नीलामी में 10.75 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा था। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रकम हासिल करने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं।
उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 रन देकर 5 विकेट झटके। हसरंगा ने मैच के बाद कहा, ‘मैं विकेट निकालने वाला गेंदबाज हूं और टीम की सोच भी ऐसी ही है। मैं रन रोकने वाली गेंदबाजी के साथ विकेट लेना चाहता हूं। टीम में मेरी यही भूमिका है।’ इस प्रदर्शन के बाद हसरंगा (21 विकेट) मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में युजवेंद्र चहल (22 विकेट) के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं। हसरंगा ने कहा, ‘मैं टीम में अपने स्थान को लेकर काफी खुश हूं। मैं बीच के ओवरों में विकेट लेकर विरोधी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करता हूं।’