इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ रिटायर्ड आउट होने के कारण चर्चा में हैं। इस रणनीति का मैच के नतीजे पर असर पड़ा। राजस्थान ने इस मैच को 3 रनों से अपने नाम किया। अब ये 3 रन कहां से आए? अश्विन ने 23 गेंदों पर 28 रन बनाए। इसमें दो छ्क्के शामिल हैं। वह बल्लेबाजी के दौरान बड़े शॉट लगाने में जूझ रहे थे। रिटायर्ड आउट होने के बाद रियान पराग मैदान पर आए और अंतिम ओवर में छक्का जड़ा।
टीम के हित में अश्विन के रिटायर्ड आउट होने के लिए काफी तारीफ हो रही है। कहा जा रहा है कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में आगे भी ऐसा देखने को मिल सकता है। इससे पहले वह मांकडिंग के कारण चर्चा में थे। साल 2019 में पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने राजस्थान के जोस बटलर को ऐसे आउट किया था। वह आईपीएल के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
क्रिकेट में रिटायर्ड आउट का नियम- ‘बैटर्स रिटायरिंग’ पर लॉ 25.4 के अनुसार गेंद डेड होने के बाद बल्लेबाज अंपायरों को कारण बताकर किसी भी समय रिटायर हो सकता है। यदि वह “बीमारी, चोट या किसी अन्य अपरिहार्य कारण” के कारण रिटायर नहीं हो रहा है, तो वह केवल फील्डिंग कर रह टीम के कप्तान की सहमति से ही अपनी पारी को फिर से शुरू कर सकता है। यदि वह अपनी पारी को फिर से शुरू नहीं करता है, तो उसे ‘रिटायर-आउट’ करार दिया जाता।
टी-20 क्रिकेट में चौथी बार हुआ ऐसा- टी20 क्रिकेट में चौथी बार कोई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुआ है। इससे पहले साल 2010 में नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी रिटायर्ड आउट हुए थे। इस दौरान उन्होंने 14 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी। साल 2019 में ऐसा दो बार हुआ एक में भूटान और मालदीव के बीच मैच में और दूसरा बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैच में।
टीम का फैसला था- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन को स्लॉग ओवरों में ‘रिटायर आउट’ करने का फैसला टीम प्रबंधन ने मैच की स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया था। हम अलग-अलग चीजों की कोशिश करते रहते हैं। सीजन से पहले इसके बारे में बात कर रहे थे। हमने सोचा था कि जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह टीम का फैसला था।
हेटमायर को नहीं थी जानकारी- अश्विन जब रिटायर्ड आउट हुए तो उनके साथ शिरमोन हेटमायर बल्लेबाजी कर रहे थे। मैच के बाद उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वह थोड़ा थके हुए भी थे। यह एक अच्छा फैसला था क्योंकि बच्चे (पराग) ने हमारे लिए एक छक्का लगाया।”