रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम अभी तक एक भी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब नहीं जीती है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली शुरुआत से ही इस टीम से खेल रहे हैं। वह पिछले सत्र तक टीम के कप्तान के थे। उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची पर खिताब अपने नाम न कर सकी। टीम की बागडोर अब फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है और इस सीजन में वह बेहतर दिखाई दे रही है। अबतक पांच में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर है।

खिताब न जीतने के बाद भी टीम की फैन फॉलोइंग कम नहीं है। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के साथ मैच के दौरान टीम की एक डाई हार्ड फैन अपने हाथ में बैनर लेकर खड़ी थी। इसपर लिखा था कि आरसीबी की टीम जबतक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीतती तबतक शादी नहीं करूंगी। इसे लेकर टीम इंडिया के स्पिनर अमित मिश्रा ने इसपर चुटकी ले ली है। उन्होंने इसका फोटो ट्वीट किया और लिखा, ” उनकी माता पिता के लिए वास्तव में चिंतित हूं।”

शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की शानदार बल्लेबाजी से चेन्नई ने मंगलवार को बैंगलोर पर 23 रन से हराया। रॉबिन उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ 88 रनों की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 95 रनों की नाबाद पारी खेली। इस जोड़ी ने 165 रनों की साझेदारी की। इसकी मदद से सीएसके ने 216/4 का स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद महेश दीक्षाना ने चार विकेट और कप्तान रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लेकर आरसीबी की कमर तोड़ दी। आईपीएल 2022 में सीएसके की यह पहली जीत थी। 217 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए।

छह ओवर के बाद आरसीबी की टीम का स्कोर 42/3 था। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। उन्हें पारी के 5वें ओवर में मुकेश चौधरी ने आउट कर दिया। मुकेश ने एक शॉर्ट-लेंथ गेंद फेंकी और विराट डीप स्क्वायर लेग फील्डर के हाथों लपके गए।