रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। भारत के पूर्व मुख्य कोच ने गिल को मौजूदा समय विश्व क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक बताया है। रवि शास्त्री ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुभमन गिल की 84 रन की पारी के बाद बॉड कॉस्टर स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में यह बात कही। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी टीम के साथी प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की।

शुभमन गिल ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच थे। हालांकि, लगातार चोटों के कारण, उन्होंने भारत की टेस्ट इलेवन में अपनी जगह खो दी। अब यह प्रतिभाशाली बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम में वापसी की तैयारी में जुटा है। शुभमन गिल आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी के साथ अपनी क्लास का प्रदर्शन किया। प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने अपना सर्वोच्च टी20 स्कोर बनाने के लिए एक गुणवत्ता वाले गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ विभिन्न प्रकार के शॉट्स से कई लोगों को प्रभावित किया। इनमें एक नाम रवि शास्त्री का भी है।

रवि शास्त्री ने कहा, ‘वह शुद्ध प्रतिभा है। ईमानदारी से कहूं तो वह आदमी इस देश और विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक है।’ रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की व्हाइट बॉल फॉर्मेट की विशेषताओं के बारे में बात करते हुए कहा कि गिल का स्ट्राइक रोटेशन और शॉट चयन उनकी सफलता की कुंजी है।

रवि शास्त्री ने कहा, ‘एक बार जब वह लय पकड़ता है तो स्कोर करेगा और वह इसे आसान बना देगा। उसके पास वह पंच है, उसके पास समय है और उसके पास मैदान के चारों ओर शॉट लगाने की ताकत है।’

वहीं, जोस बटलर ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा में एक सफल तेज गेंदबाज बनने के सारे गुण हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने मार्च 2021 में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने पिछले एक साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी पिछली आईपीएल फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी गति और उछाल से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को भी परेशान किया था।

बटलर ने सोमवार यानी 4 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘उसके पास नेट्स में कौशल और गति है। उसके पास भारत के लिए सभी फॉर्मेट्स में खेलने और बहुत ही सफल तेज गेंदबाज होने के सभी गुण हैं।’

जोस बटलर ने कहा, ‘मैं उन्हें भारत के लिए भी रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए देखता हूं। तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज को लगता है कि टीम को संकटपूर्ण परिस्थितियों में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट के ‘अमूल्य अनुभव’ से फायदा हो रहा है।’