वानखेड़े स्टेडियम के परिसर के अंदर स्थित गरवारे क्लब हाउस ने उसको हुए नुकसान का हवाला देते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष विजय पाटिल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस ग्राउंड में आईपीएल मैचों की संख्या को कम किया जाए। वानखेड़े आईपीएल 2022 के मैचों क मेजबान है। आखिरी मैच 22 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा।

गरवारे क्लब के उपाध्यक्ष राज पुरोहित ने 26 अप्रैल को आईपीएल मैचों के कारण पत्र लिखकर कहा, ” आईपीएल मैचों के कारण क्लब हाउस में मेंबर्स और वेंडर्स समेत अन्य लोगों के प्रवेश पर पुलिस ने बहुत सारी पाबंदियां लगाई हैं। इस बार मैचों की संख्या पांच/छह से बढ़ाकर 21 कर दी गई है। पुणे में खेले जाने वाले मैचों को वानखेड़े स्टेडियम में स्थानांतरित करने की भी संभावना है। इसका मतलब है कि हमारे सदस्यों को काफी असुविधा होगी और क्लब हाउस को काफी वित्तीय नुकसान होगा।”

पुरोहित ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में गर्मी की छुट्टियों के कारण सदस्यों के बच्चे यहां पर खेल, जिम और स्विमिंग पूल सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं , लेकिन आईपीएल के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा, “आईपीएल मैचों के कारण सदस्यों को पुलिस की तलाशी से गुजरना पड़ता है, गेट के बाहर खड़ा होना पड़ता है और सुरक्षाकर्मियों का भी सामना करना पड़ता है ताकि उन्हें प्रवेश दिया जा सके।

पुरोहित ने आगे कहा, “इसके अलावा, यदि सदस्य अपने मेहमानों के साथ क्लब हाउस की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आते हैं, तो कई बार दोनों को वापस जाना पड़ता है। इसके अलावा, सदस्यों को मैच के दिनों में पार्किंग को लेकर पाबंदियों का सामना करना पड़ता है। वे अपने गाड़ियों की सुरक्षा से समझौता करते हुए इन्हें सड़क पर पार्क करने के लिए मजबूर होते हैं।

पुरोहित ने आगे कहा, “इस तरह के पाबंदियों के कारण क्लब के सदस्यों की संख्या काफी कम हो गई है और कमरों और बैंक्वेट हॉल के लिए बुकिंग रद्द करनी पड रही है। इसके अलावा, खानपान और बार सुविधाओं का लाभ उठाने वाले सदस्यों की संख्या भी कम हुई है। इससे क्लब हाउस की आर्थिक स्थिति पर काफी असर पड़ा है। अप्रैल और मई, 2022 के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के इतने मैच खेले जाने के कारण राजस्व में लगभग करोड़ का नुकसान हुआ है।”