भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद शनिवार को पुष्टि की कि तीन टीमों की महिला चैलेंजर का आयोजन 24 से 28 मई तक लखनऊ में होगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के प्ले-ऑफ और एलिमिनेटर मैच 24 और 26 मई में कोलकाता में खेले जाएंगे, जबकि दूसरा प्ले ऑफ और फाइनल 27 और 29 मई को अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

इन मैचों में स्टेडियम में दर्शकों की पूरी मौजूदगी होगी। बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने मीडियाकर्मियों को कहा, ‘‘महिला चैलेंजर सीरीज 24 से 28 मई के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जहां तक ​​पुरुषों के आईपीएल नॉकआउट चरण के मैचों का संबंध है यह कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा। इसमें 22 मई को लीग चरण के समापन के बाद खेले जाने वाले मैचों के लिए दर्शकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की मंजूरी होगी।’’

  • आईपीएल 2022 प्लेऑफ 1- 24 मई 2022 – कोलकाता।
  • आईपीएल 2022 एलिमिनेटर – 26 मई 2022- कोलकाता।
  • आईपीएल 2022 प्लेऑफ 2- 27 मई 2022- अहमदाबाद।
  • आईपीएल 2022 फाइनल- 29 मई 2022- अहमदाबाद।

लीग चरण 22 मई को महाराष्ट्र में समाप्त होगा- बता दें कि शनिवार को बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की बैठक में आईपीएल प्लेऑफ के स्थानों का औपचारिक रूप से फैसला किया गया। टूर्नामेंट का लीग चरण 22 मई को महाराष्ट्र में समाप्त होगा। इसके बाद चारों टीमें बायो-बबल में कोलकाता और अहमदाबाद पहुंचेंगी। बता दें कि कोरोना के कारण आईपीएल 2020 और आईपीएल 2021 का आयोजन यूएई में हुआ था। आईपीएल 2021 के कुछ मैच भारत में ही खेले गए थे। पिछले साल भारत में कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल जारी– बीसीसीआई ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की तारीखों और स्थल की भी घोषणा की। यह मैच 9, 12, 14, 17 और 19 जून को खेले जाएंगे। इसकी मेजबानी दिल्ली, कटक, विजाग (विशाखापत्तनम), राजकोट और बेंगलुरु को सौंपी गयी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले होनी है। ऐसे में यह सीरीज काफी अहम होगी। भारत ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेला था, जिसमें उसने 3-0 से जीत हासिल की थी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल

  • 9 जून 2022 – पहला टी-20 – दिल्ली।
  • 12 जून 2022- दूसरा टी-20- कटक।
  • 14 जून 2022- तीसरा टी-20- विजाग।
  • 17 जून 2022- चौथा टी-20- राजकोट।
  • 19 जून 2022- पांचवां टी-20- बेंगलुरु।