गुजरात टाइंटस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का खिताब जीत लिया। पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में शुरुआत से लेकर अंत तक दबदबा बनाए रखा और अपने डेब्यू सीजन में चैंपियन बन गई। फाइनल मैच के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।

गुजरात की जीत पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कप्तान पांड्या समेत गुजरात की फ्रेंचाइजी और इससे जुड़े लोगों को शुभकामनाएं मिलीं, तो कई लोग राजस्थान की हार को पचा नहीं पाए। ऐसे में ट्विटर पर फिक्सिंग ट्रेंड किया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला। उनके इस फैसले पर भी लोगों ने सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, “विनाश काले विपरीत बुद्धि। टॉस जीतकर बैंटिंग चुनते ही राजस्थान रॉयल्स की हार 100 % तय हो गई थी।” कई यूजर्स ने फाइनल तक पहुंचने के लिए राजस्थान की तारीफ भी की है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में देश के गृह मंत्री और बीसीसीआई सचिव जय शाह के पिता अमित शाह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। जय शाह ने गुजरात टाइटंस को जीत पर बधाई दी। उनके ट्वीट पर भी लोगों ने कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “आपने स्क्रिप्ट ही इतनी अच्छी लिखी थी, मूवी तो हिट होनी ही थी।” एक और यूजर ने लिखा, “नाइस फिक्सिंग।”

हालांकि, फिक्सिंग के आरोप अनुचित हैं। गुजरात की टीम पूरे सत्र में बेहतरीन क्रिकेट खेली। टीम लीग चरण में 14 में से 10 मैच जीती और इस सर्वश्रेष्ठ टीम थी। फिर क्वालीफायर-1 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई। टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही। यही उनकी सफलता का सबसे कारण है। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में लगभग 5-6 मैच जीते।

जहां हार्दिक ने अपनी हरफनमौला प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, वहीं डेविड मिलर के लिए भी यह सर्वश्रेष्ठ आईपीएल सीजन रहा। मोहम्मद शमी और राशिद खान मौजूदगी में टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी सर्वश्रेष्ठ था। आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले फ्रेंचाइजी को हर कोई हल्के में ले रहा था। टीम के लिए ऋद्धिमान साहा से लेकर यश दयाल तक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।