कोरोना संक्रमण से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में बुधवार को पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है । दिल्ली टीम में संक्रमितों की संख्या बढकर पांच हो गई है । इसकी वजह से बीसीसीआई ने मैच पुणे की बजाय मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कराने का फैसला किया है।

दिल्ली के पास डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और कप्तान ऋषभ पंत जैसे आक्रामक खिलाड़ी हैं, जबकि पंजाब के पास शिखर धवन, फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान हैं । दोनों टीमों की नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी। दोनों टीमों में बदलाव तय है। पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल अंगूठे की चोट से उबरकर टीम में लौटेंगे, जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेल सके थे। ऐसे में प्रभसिमरन सिंह को बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं दिल्ली की बात करें तो मार्श की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर मनदीप सिंह या सरफराज खान उतर सकते हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली के पास चाइनामैन कुलदीप यादव हैं, जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अबतक 11 विकेट
लिए है। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी की है। वहीं पंजाब के लिए कगिसो रबाडा की अगुवाई में वैभव अरोड़ा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह ने बढ़िया प्रदर्शन किया है।

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान/मनदीप सिंह, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, वैभव अरोड़ा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1

डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत, लियाम लिविंगस्टोन (उपकप्तान), ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2

डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह