आईपीएल सीजन 12 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में इस सीजन में राजस्थान की टीम ने 8 मैच में से दो मैच ही अपने नाम कर सकी थी जिसके बाद अंजिक्य रहाणे को कप्तानी से हटाकर स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंप दी गई। लेकिन अब खबर है कि 30 अप्रैल को भी अजिंक्य रहाणे वापस ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। राजस्थान को बड़ा झटका लगने वाला है। स्मिथ ने तीन मैच में से दो मैच में जीत दिलाई थी लेकिन अब वह अपने वतन ऑस्ट्रलिया वापस लौट रहे हैं। गुरुवार को केकेआर के खिलाफ मैच में राजस्थान को तीन विकेट से जीत मिली। मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि “मैं यहां 13 मैचों के लिए हूं, इसके बाद विश्वकप की तैयारियों के चलते स्वदेश लौट जाउंगा। लेकिन जब तक हूं टीम के लिए जो कर सकता हूं, करने का प्रयास करुंगा”

गौरतलब है कि गुरुवार को आईपीएल सीजन-12 का 43वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता को एक बार फिर मात मिली। लगातार पांचवी बार हार के बार जीत के तलाश में उतरी कोलकाता की टीम को यहां भी मात खानी पड़ी और कोलकाता को छठी हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 97 रन की पारी खेली। इस पारी से कार्तिक ने आईपीएल में अपना बेस्ट स्कोर भी हासिल किया। उन्होंने 50 गेंदों में ही 97 रन ठोक दिए लेकिन उनकी यह पारी बेकार गई और । इस पारी में उन्होंने 7 चौका और 9 छक्का लगाया। कोलकाता को इस मैच में 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी। राजस्थान ने चार गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए।जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की टीम ने 19.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।