आईपीएल सीजन-12 का 43वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता को एक बार फिर मात मिली। लगातार पांचवी बार हार के बार जीत के तलाश में उतरी कोलकाता की टीम को यहां भी मात खानी पड़ी और कोलकाता को छठी हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 97 रन की पारी खेली। इस पारी से कार्तिक ने आईपीएल में अपना बेस्ट स्कोर भी हासिल किया। उन्होंने 50 गेंदों में ही 97 रन ठोक दिए लेकिन उनकी यह पारी बेकार गई और । इस पारी में उन्होंने 7 चौका और 9 छक्का लगाया। कोलकाता को इस मैच में 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी। राजस्थान ने चार गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए।जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की टीम ने 19.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

पारी की शुरुआत करने आए अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन  ने टीम को सही शुरुआत दिलाई। दोनों ने 4.4 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन पहुंचा दिया था। रहाणे ने इस दौरान 21 गेंदों का सामना कर 34 रन बनाए। युवा खिलाड़ी रियान पराग की बल्लेबाजी की मदद से राजस्थान को जीत में आसानी हुई। उन्होंने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छ्क्के लगाए।

ईडन गार्डन्स पर 11 साल बाद जीत :
राजस्थान को मिली यह जीत खास रही , दरअसल राजस्थान ने जीत के साथ ही 11 साल से इस मैदान पर चला आ रहा  जीत का सूखा खत्म किया। राजस्थान रॉयल्स को इससे पहले 2008 में इस मैदान पर जीत मिली थी। इस लिहाज से भी टीम के लिए यह जीत अहम रही।