आईपीएल सीजन 12 का 43वां मुकाबला बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। राजस्थान और की टीम ने यह मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रियान पराग एक समय मैदान पर रसेल के खतरनाक बाउंसर का शिकार हो गए। दरअसल, केकेआर द्वारा दिए गए 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को 13.3 ओवर के फेंकें जाने के बाद 39 गेंद में 72 रन की दरकार थी। रियान पराग और श्रेयस गोपाल बल्लेबाजी कर रहे थे।
14 ओवर की तीसरी गेंद पर रसेल ने ऐसी बाउंसर फेंकी की गेंद पराग के हेलमेट से जा टकराई। हालांकि पराग को कोई नुकसान नहीं हुआ और वह क्रीज पर मौजूद रहे। इस बाउंसर के बाद मैदान पर मौजूद टीम के खिलाड़ियों ने पराग का हाल जाना। केकेआर के खिलाड़ी उनकी सलामती पूछते नजर आए। उछाल भरी गेंद पर पराग पुल मारना चाहते थे लेकिन वह चूक गए और गेंद जाकर हेलमेट में लगी।
ऐसा रहा मैच का हाल:
पहले टॉस जीतकर राजस्थान की टीम ने गेंदबाजी चुनी और यह फैसला सही साबित हुआ। केकेआर की टीम से दिनेश कार्तिक ने 97 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन उनकी इस पारी को केकेआर की टीम जीत में नहीं बदल पाई। केकेआर कप्तान कार्तिक ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए। लेकिन उनकी इस पारी पर युवा खिलाड़ी रियान पराग की 47 रन की पारी भारी पड़ी और राजस्थान की टीम ने 19.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।

