इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में गुरुवार (27 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया। मुकाबले के दौरान दर्शकों को मच्छरों ने काफी परेशान किया। हालांकि, स्टेडियम मैनेजमेंट ने इससे निबटने के लिए धुआं किया, लेकिन उसे सिर्फ ड्रेसिंग रूम और पिच के आस-पास ही सीमित रखा गया। इस वजह से स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने बेहद दिक्कत महसूस की और कुछ फैन्स मैच को बीच में ही छोड़ घर लौट पड़े।

हालांकि, दिन-रात के मैच के दौरान ऐसी परेशानियां अक्सर सामने आती हैं, लेकिन फैन्स इस कदर परेशान हो जाएं कि मैच छोड़ वापस लौट पड़ें, ऐसा बहुत ही कम ही देखने को मिला है। फैन्स के साथ मच्छरों ने सुरक्षाकर्मियों को भी खूब परेशान किया।

गुरुवार को खेले गए मैच में अफगानिस्तान के करिश्माई स्पिनर राशिद खान की अगुआई में एक बार फिर अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद ने पंजाब को 13 रन से हरा दिया। पंजाब ने तेज गेंदबाज अंकित राजपूत के पांच विकेट की मदद से हैदराबाद को छह विकेट पर 132 रन पर रोक दिया था। जवाब में पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 119 रन पर आउट हो गई। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे राशिद ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि संदीप शर्मा, बासिल थम्पी और शाकिब अल हसन को दो-दो विकेट मिले।

पंजाब के लिए क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने अच्छी शुरुआत करके पहले विकेट के लिए आठवें ओवर में 55 रन जोड़े। राशिद ने आठवें ओवर में राहुल को और थम्पी ने नौंवें ओवर में गेल को आउट करके पंजाब को दो करारे झटके दिए, जिससे टीम उबर ही नहीं सकी। गेल ने 22 गेंद में 23 और राहुल ने 26 गेंद में 32 रन बनाए। इनके अलावा सिर्फ मयंक अग्रवाल (12) और करुण नायर (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।