IPL 2018, RR vs RCB:शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही कोलकाता ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। केकेआर की तरफ से क्रिस लिन ने सबसे अधिक 55 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने भी 34 गेंदों में शानदार 45 रन बनाए। कप्तान दिनेशा कार्तिक एक तरफ से संभलकर खेलते रहे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कार्तिक ने 21 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेली।
पहली पारी में हैदराबाद के लिए पहले विकेट के रूप में शिखर धवन और श्रीवत्स गोस्वामी के बीच 79 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत नींव दी। श्रीवत्स गोस्वामी 26 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि शिखर धवन ने मोर्चा संभालते हुए 39 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उनके अलावा मनीष पांडे ने टीम के खाते में 25 रन का योगदान दिया। पारी के आखिरी ओवर में टीम ने महज 4 रन बनाए और उसे 4 झटके लगे, जिसके चलते हैदराबाद 172 रन पर रुक गया। विपक्षी टीम की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा को 4, जबकि आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव और जेवोन सीलर्स को 1-1 सफलता हाथ लगी। (यहां देखें SRH vs KKR मैच का फुल स्कोरकार्ड)
IPL Live Streaming, IPL 2018 Live Score, SRH vs KKR Live Cricket Streaming:


कोलकाता को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत। पहली ही गेंद पर राणा ने चौका लगाया। अगली ही गेंद पर राणा पुल शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हुए। कप्तान दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर आ चुके हैं। एक रन और यह जीत। कोलकाता ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई।
सिद्धार्त कौल की पहली गेंद पर एक रन। तीसरी गेंद पर रसेल ने चौका लगाया। अगली गेंद पर एक और जोरदार शॉट लगाने की कोशिश में रसेल मनीष पांडे को अपना कैच थमा बैठे। नीतीश राणा बल्लेबाजी करने आए हैं। केकेआर-163/4(18)
राशिद खान की पहली गेंद पर सिंगल। अगली दो गेंदों पर तीन रन। चौथी गेंद पर उथप्पा ने चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर जोरदारा छक्का। अंतिम गेंद पर एक रन। राशिद खान के इस ओवर से आए 15 रन। केकेआर-147/2(16)
राशिद खान के बाद सिद्रार्थ कौल गेंदबाजी करने आए। पहली ही गेंद पर क्रिस लिन 55 रन बनाकर मनीष पांडे को अपना कैच थमा बैठे। नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर एक रन। केेकेआर-121/2(14)
शाकिब अल-हसन ने पिछले ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। संदीप शर्मा की गेंदबाजी करने आए हैं। पहली तीन गेंदों से तीन रन आए। पांचवीं गेंद पर लिन ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक और टीम का शतक पूरा किया। केकेआर-100/1(11)
राशिद खान की पहली गेंद पर एक रन। अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर एक रन। पांचवीं गेंद पर राशिद खान ने उथप्पा का एक आसान सा कैच छोड़ बैठे। अंतिम गेंद पर एक रन। केकेआर-85/1(9)
राशिद खान की पहली गेंद पर कोई रन नहीं। दूसरी गेंद पर एक रन। अगली दो गेंदों पर दो रन। हैदराबाद की कोशिश यहां जल्द से जल्द विकेट लेकर मैच में वापसी करने की होगी। अंतिम गेंद पर दो रन। केकेआर-71/1(7)
भुवनेश्वर कुमार की दूसरी गेंद पर क्रिस लिन ने चौका लगाया। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर एक रन, रॉबिन उथप्पा दूसरी ओर से लिन का साथ देने का काम कर रहे हैं। पहली दो गेंदों के बाद इस ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार वापसी की है।
सिद्धार्थ कौल केकेआर की पारी का तीसरा ओवर डालते हुए। पहली बॉल डॉट। दूसरी गेंद पर लिन ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया। इस ओवर से कुल 10 रन बने। केकेआर- 41/0 (3)
क्रिस लिन और सुनील नारायण केकेआर की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आ चुके हैं। गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथों में। पहली दो गेंदें डॉट। अगली बॉल पर क्रिस लिन ने चौका लगाया। केकेआर- 10/0 (1)
पी कृष्णा पारी का आखिरी ओवर डालते हुए। पहली बॉल मनीष पांडे आउट। क्रीज पर राशिद खान आ चुके हैं। तीसरी बॉल पर शाकिब ने चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर सूर्य नारायण के हाथों कैच आउट। अगली गेंद पर राशिद कैच आउट। लास्ट बॉल पर भुवनेश्वर रन आउट। आखिरी ओवर में 4 विकेट गिरे। केकेआर को जीत के लिए 173 रन की दरकार।
आंद्रे रसेल ने अपने तीसरे ओवर की शुरुआत सफलता के साथ की। पहली ही गेंद पर ब्रैथवेट, कार्तिक के हाथों कैच आउट। हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। शाकिब-अल-हसन बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। तीसरी गेंद पर शाकिब ने डबल निकाला। अगली बॉल पर शाकिब ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में चौका जड़ा। लास्ट दो बॉल डॉट। हैदराबाद- 168/5 (19)
सुनील नारायण अपने चौथे ओवर के साथ। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद यूसुफ पठान, उथप्पा के हाथों कैच आउट। क्रीज पर कार्लोस ब्रैथवेट बल्लेबाजी के लिए आ चुका है। इस ओवर से कुल 5 रन बने। हैदराबाद- 151/4 (17)
आंद्रे रसेल अपने दूसरे ओवर में। पहली दो गेंदें डॉट। तीसरी बॉल पर मनीष पांडे ने चौका जड़ा। धवन अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। लास्ट बॉल पर पांडे ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में चौका जड़ा। हैदराबाद- 141/0 (15)
हैदराबाद ने 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं। मनीष पांडे 1, जबकि शिखर धवन 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इस वक्त 9.85 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
कुलदीप यादव अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल पर धवन ने सिंगल लिया। अगली गेंद पर गोस्वामी ने एक रन के लिए दौड़ लगा स्ट्राइक धवन को सौंपी। अगली गेंद पर एक रन के लिए दौड़।चौथी बॉल पर गोस्वामी, आंद्रे रसेल के हाथों कैच। इसी के साथ आखिरकार केकेआर को पहली सफलता हाथ लग चुकी है। क्रीज पर कप्तान केन विलियमसन आ चुके हैं। पहली ही गेंद पर चौके के साथ खाता खोला। लास्ट गेंद पर सिंगल। हैदराबाद- 84/1 (9)
कुलदीप यादव को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर सिंगल। तीसरी बॉल पर गोस्वामी ने ऑफ साइड की दिशा में चौका लगा। लास्ट गेंद पर धवन ने चौका जड़ा। हैदराबाद- 70/0 (7)
हैदराबाद ने 5 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 51 रन बना लिए हैं। श्रीवत्स गोस्वामी 24, जबकि शिखर धवन 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इस वक्त 10.2 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
आंद्रे रसेल को गेंद सौंपी जा चुकी हैं। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर गोस्वामी आउट होते बाल-बाल बचे। तीसरी बॉल पर गोस्वामी ने डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में छक्का लगाया। अगली डिलीवरी नो-बॉल करार। फ्री हिट पर चौका। पांचवीं गेंद बाउंसर और बाई के रूप में चौका। लास्ट बॉल पर धवने ने बाउंड्री लगाई। हैदराबाद- 36/0 (3)
हैदराबाद की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में शिखर धवन और श्रीवत्स गोस्वामी क्रीज पर आ चुके हैं। गेंद नितीश राणा के हाथों में । पहली ही बॉल पर धवन ने चौके के साथ टीम का खाता खोला। अगली चार गेंदें डॉट। लास्ट बॉल पर सिंगल। हैदराबाद- 5/0 (1)
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, आंद्र रसेल, नीतीश राणा, शुभमन गिल, जेवोन सियर्ल्स, प्रसिद्ध कृष्ण, पीयूष चावला और कुलदीप यादव
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, दीपक हुड्डा, कार्लोस ब्रैथवेट, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। हैदराबाद इस मुकाबले में अपनी तैयारियां परखने उतरा है। वहीं केकेआर के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी होगा। फैंस इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं।
शिखर धवन पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे जिसकी भरपायी वे यहां करना चाहेंगे जबकि मनीष पांडे एक और बड़ी पारी खेलने के लिये बेताब होंगे। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार इस मैच में वापसी कर सकते हैं जहां उन्हें राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और शाकिब अल हसन का साथ मिलेगा।