इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की मालकिन प्रीति जिंटा के पसंदीदा खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। प्रीति जिंटा ने कई बार मीडिया के सामने धोनी की तारीफ की है और अब एक बार फिर उन्होंने धोनी को लेकर बड़ी बात कही है। चेन्नई की टीम को आईपीएल 2018 के फाइनल में देखने के बाद प्रीति जिंटा ने कहा कि वह चाहती हैं कि धोनी उनकी टीम के लिए खेलें। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह बात भी कही कि उन्हें पता है कि ऐसा कभी होगा नहीं।
दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के दौरान प्रीति जिंटा से सवाल किया गया कि वह अपनी टीम में आईपीएल के किस खिलाड़ी को शामिल करना पसंद करेंगी। इसके जवाब में उन्होंने धोनी का नाम लिया और साथ मे यह भी कहा कि वह जानती हैं कि उनकी यह इच्छा कभी पूरी नहीं होगी। प्रीति ने कहा, ‘सिर्फ एक ही खिलाड़ी है, जो मैं हमेशा चाहूंगी कि मेरी टीम में हों, लेकिन मैं जानती हूं कि वो कभी नहीं होंगे और वो हैं धोनी। मैं धोनी की बहुत बड़ी फैन हूं। जब आईपीएल शुरू हुआ तब मैं उनकी फैन नहीं थी, लेकिन इन दस सालों में मैंने उन्हें देखा है, उन्हें समझा है।’
प्रीति जिंटा ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी बहुत प्रशंसा करती हूं। पिछले साल सबने कहा था कि धोनी को नहीं खेलना चाहिए और अब इस साल देखो… तो वह एक बहुत ही उम्दा खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि जब कोई इंसान एक मुकाम पर पहुंच जाता है तो हर एक कदम पर उसे चुनौती देना सही नहीं होता है। उन्हें चुनौती देने वाले हैं कौन… धोनी जैसा कोई नहीं है।’ पंजाब की मालकिन ने आगे कहा, ‘मैं सच में उनकी प्रशंसा करती हूं, क्योंकि वह देश के कप्तान भी रहे हैं, उन्होंने बहुत जबरदस्त कप्तानी की। उनके अंडर इंडिया ने काफी मैच जीते, उनको अगर आप ग्राउंट पर देखो तो वह एकदम शांत रहते हैं। हार में भी शांत रहते हैं, जीत में भी…’