इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में 13 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 8 विकेट से जीत दर्ज की ।चेन्नई को जीत के लिए 180 रन का टारेगट मिला था, जिसने टीम ने 1 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और महज 18 रन पर उसे एलेक्स हेल्स (2) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद शिखर धवन के साथ केन विलियमसन ने 123 रन की साझेदारी कर टीम को वापस पटरी पर ला दिया। धवन 49 गेंदों में 3 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विलियमसन ने 51 रन ठोके। इनके अलावा दीपक हुडा ने टीम के खाते में 21 रन का योगदान दिया। चेन्नई के लिए इस पारी में शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए वहीं दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो को एक-एक सफलता मिली।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद शानदार रही और शेन वॉट्सन-अंबाती रायडू के बीच 134 रन की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप ने टीम को मजबूती दी। शेन वॉट्सन ने 35 गेंदों में 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। वॉट्सन के आउट होने पर सुरेश रैना (2) क्रीज पर आए लेकिन कुछ खास नहीं कर सके।

हालांकि इसके बाद अंबाती रायडू ने धोनी के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। रायडू ने 62 गेंदों में 7 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। ये रायडू के आईपीएल करियर का पहला शतक रहा। कप्तान धोनी ने नाबाद 20 रन की पारी खेली। हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा को 1 सफलता हाथ लगी।