इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को चित कर चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब अपने नाम कर लिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और टीम के खिलाड़ियों ने कई सारे अनूठे रिकॉर्ड्स बनाए हैं। आईए एक नजर डालते हैं उनपर-
-चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शेन वाट्सन आईपीएल के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मुकाबले में रन चेज करते हुए शतक जमाया हो।
-सीएसके के खिलाड़ी हरभजन सिंह और अंबाती रायडू के लिए यह चौथा मौका है जब वो आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बने हैं। यानी दोनों ही खिलाड़ियों ने चौथी बार इस ट्राफी को उठाया है। इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी 4 बार इस ट्रॉफी को उठा चुके हैं।
-इतिहास बनाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल सीजन में सनराइजर्स के खिलाफ अपने चारों मुकाबले जीत लिए।

–महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिसके सिर सबसे ज्यादा आईपीएल का खिताब जीतने का सहरा बंधा है। बतौर कप्तान धोनी के लिए यह तीसरा मौका है जब खिताब उनकी टीम ने जीता है।
-शेन वाट्सन दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मुकाबले में सेंचुरी जमाया हो। शेन वाट्सन सीएसके के लिए दो शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

-खिताब जीतने के मामले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। दोनों ही टीमों ने तीन-तीन बार यह खिताब अपने नाम की है।
-शेन वाट्सन आईपीएल के एक सीजन में दो या उससे अधिक शतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में क्रिस गेल, हाशिम अमला, विराट कोहली जैसे सूरमा शामिल हैं।
-आईपीएल के अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब चार खिलाड़ियों ने 600 से ज्यादा रन बनाए हो। केन विलियम्सन, ऋषभ पंत, केएल राहुल और अंबाती रायडू ने इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए।

-केन विलियम्सन ऐसे पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक आईपीएल सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके अलावा इस क्लब में माइक हसी, क्रिस गेल, विराट कोहली, डेविड वार्नर जैसे दिग्गज शामिल हैं।

-इससे पहले आईपीएल में उमेश यादव सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। साल 2013 में हुए टूर्नामेंट में उमेश यादव ने 508 रन दिये थे, जो उनका रिकॉर्ड था। इस सीजन में महंगे गेंदबाज के रुप में ड्वेन ब्रावो (533) रनों के साथ सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन पूरे सीजन के दौरान 547 रन देकर सिद्धार्थ कौल अब आईपीएल के इतिहास में एक सीजन के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं।

