इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ मैच में मंगलवार (22 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मनीष पांडे मैदान पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। बेहद अहम प्लेऑफ मैच में भी मनीष पांडे 8 रन पर आउट हो गए। इस दौरान मनीष पांडे ने 16 गेंद भी खेले। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की गेंद पर मनीष पांडे आउट हुए। मनीष पांडे के खराब प्रदर्शन के बाद अब उनके प्रशंसक उनसे काफी नाराज हो गए हैं।
इतना ही नहीं मनीष पांडे के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग उठने लगी है। जी हां, सोशल मीडिया पर मनीष पांडे के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज करने की मांग उठी है। राणाप्रताप सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘ कृप्या कर कोई मनीष पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दे। एक यूजर ने एक मजाकिया वीडियो शेयर कर मनीष पांडे पर निशाना साधा है। विक्रम राठौड़ नाम के एक यूजर ने लिखा कि सनराइजर्स हैदराबाद का यह दुर्भाग्य है कि उसने मनीष पांडे को करोड़ों रुपये में खरीदा।
Manish Pandey Batting in this year’s #IPL pic.twitter.com/qT3hgkM6xt
— RR™ (@RacchaRidhvik) May 22, 2018
आपको बता दें कि इस सीजन में अगर किसी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है तो वो हैं मनीष पांडे। मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस सीजन में अब तक मनीष पांडे ने कुल 15 मैच खेले हैं। सभी मैचों को मिलाकर मनीष पांडे ने महज 284 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 25.81 का रहा है। वर्ष 2015 में हुए आईपीएल मैच में मनीष पांडे ने सिर्फ 225 रन बनाए थे। उन्होंने इस साल 13 मैच खेले थे। वही 2013 में 7 मैचों में मनीष पांडे ने 136 रन बनाए थे।
इससे पहले आईपीएल के इस सीजन में क्वालीफायर-1 का मैच सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। हैदराबाद ने तय ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 गेंदें शेष रहते ही मैच लिया। इस मैच के हीरो रहे फाफ डु प्लेसिस। फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए।
