देश में क्रिकेटर्स की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। लोग अपने चहेते खिलाड़ियों के खेल के साथ-साथ उनके शौक, रहन-सहन जैसी चीजों के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी रखते हैं। गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में अपने पहले सीजन में खिताब जीता। ऐसे में हम आपको हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम के खिलाड़ियों के शौक के बारे में।
हार्दिक पंड्या– गुजरात के कप्तान को हीरों से काफी लगाव है। उन्होंने डायमंड की घड़ियों का कलेक्शन रखा है। इसके अलावा वह डायमंड इयरपिन और गले में हीरे की मोटी चेन पहनते हैं। 2019 के वनडे विश्व कप में इसे लेकर उन्होंने खुलासा किया था कि चेन में हीरे का बैट और बॉल का पेंडेंट लगा हुआ है।
शुभमन गिल- दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने फाइनल मुकाबले में विजयी छक्का जड़ा था। उन्हें महंगी गाड़ियों का शौक है। उन्होंने एक सफेद रंग की रेंज रोवर कार और महिंद्र की थार रखी हुई है।
मोहम्मद शमी- दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में आलीशान फार्म हाउस है। यह लगभग 150 बीघा के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसका नाम हसीन फार्म हाउस है। वह यहां क्रिकेट की प्रैक्टिस भी करते हैं। यहां उन्होंने प्रैक्टिस पिचें और नेट बनवाए हैं। लॉकडाउन के दौरान सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी यहां प्रेक्टिस करने आए थे।
राशिद खान- अफगानी क्रिकेटर राशिद खान का घर काफी आलीशान है। साल 2021 में जब कोरोना के कारण आईपीएल स्थगित हुआ था, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका एक फोटो शेयर किया था। उनका घर किसी राजमहल से कम नहीं लगता।
