IPL 2022 GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 29वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। सत्रह अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने खराब शुरुआत के बावजूद 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। उसके लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा नाबाद 94 रन बनाए। मिलर ने अपनी 51 गेंद की पारी के दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके अलावा राशिद खान ने 20 गेंद में 40 रन ठोके। उन्होंने मिलर के साथ 37 गेंद में 70 रन की साझेदारी भी की।

IPL 2022 GT vs CSK: गेंद दर गेंद स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का 5वां विकेट आखिरी गेंद पर गिरा। शिवम दुबे 19 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। रविंद्र जडेजा 12 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। अंबाती रायुडू 31 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 34 रन देकर 2 विकेट लिए। यश दयाल और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिए।

पुजारा ने 27 महीने बाद जड़ा शतक, डबल सेंचुरी ठोक टाली टीम की हार

इससे पहले गुजरात टाइटंस को तब झटका लगा, जब फॉर्म में चल रहे कप्तान हार्दिक पंड्या इस मैच के लिए अनफिट हो गए। उनकी जगह राशिद खान टीम की कमान संभाली। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाई भी। इस मैच के बाद आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

दोनों टीमें इस मैच में इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं।

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।

यहां क्लिक कर आप गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के लिए सुझाई गई ड्रीम 11 देख सकते हैं।

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

Match Ended

Indian Premier League, 2022

Gujarat Titans 
170/7 (19.5)

vs

Chennai Super Kings  
169/5 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 29 )
Gujarat Titans beat Chennai Super Kings by 3 wickets

Live Updates

IPL 2022, GT vs CSK Live Score (आईपीएल लाइव क्रिकेट टुडे मैच स्कोर): शिवम दुबे की अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने पर निगाहें होंगी।

19:24 (IST) 17 Apr 2022
CSK vs GT: चेन्नई की जीत की लय और गुजरात की शीर्ष पर कब्जा बनाए रखने पर नजर

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 की अंक तालिका में जहां नौवें नंबर पर हैं। उसके 5 मैच में 2 अंक हैं। गुजरात टाइटंस शीर्ष पर है। उसके 5 मैच में 8 अंक हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की कोशिश जहां अपनी लय बरकरार रखने की होगी। वहीं, गुजरात टाइटंस हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में शीर्ष पर कब्जा बनाए रखने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।

19:19 (IST) 17 Apr 2022
GT vs CSK: दोनों ही टीमों ने जीते हैं अपने-अपने आखिरी मुकाबले

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ने इस सीजन अब तक 5-5 मैच खेले हैं। गुजरात टाइटंस ने 4 में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच गंवाया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को एक में जीत नसीब हुई है, जबकि उसे 4 मैच में हार झेलनी पड़ी है। हालांकि, दोनों ही टीमों ने अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीते हैं।

19:08 (IST) 17 Apr 2022
ये है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

19:08 (IST) 17 Apr 2022
ये है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।

IPL 2022, GT vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे इस सीजन अब तक 5 मैच की 5 पारियों में 51.75 के औसत और 176.92 के स्ट्राइक रेट से 207 रन बना चुके हैं। इससे पहले शिवम दुबे ने आईपीएल के पूरे सीजन में अधिकतम 231 रन ही बनाए थे। इसका मतलब है कि यदि वह आज के मैच में 25 या उससे ज्यादा रन बनाते हैं तो अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ फुल-सीजन के रिकॉर्ड को सिर्फ 6 मैच में ही तोड़ देंगे। लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2021 के बाद से पावरप्ले में 10.80 के स्ट्राइक रेट और 7.11 की इकॉनमी के साथ 10 विकेट लिए हैं।