इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल (IPL) सीजन-11 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए क्वालीफायर-2 का मैच में हैदराबाद ने 14 रन से जीत दर्ज की। हैदराबाद के 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। लीग के दूसरे क्वालीफायर मैच में राशिद राशिद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को अंत में 10 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेली 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 174 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया और फिर अपनी फिरकी में कोलकाता के तीन मुख्य बल्लेबाजों को फंसा उसे लक्ष्य से महरूम रख हैदराबाद को 13 रनों से जीत दिलाई। फाइनल में हैदराबाद का सामना रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा जिसने पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को मात दी थी। राशिद की आतिशी पारी तब आई थी जब हैदराबाद का 150 के पार जाना भी मुश्किल लग रहा था। उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और दो चौके मारे।
वहीं गेंदबाजी में अपने कोटे के चार ओवरों में राशिद ने महज 19 रन देकर तीन विकेट झटका कोलकाता की कमर तोड़ दी। उम्मीद के मुताबिक सुनील नरेन और क्रिस लिन की जोड़ी ने मेजबान टीम को तेज शुरुआत दी। पहले ओवर में हालांकि भुवनेश्वर ने सिर्फ छह रन दिए, लेकिन खलील अहमद द्वारा फेंके गए दूसरे ओवर में लिन और नरेन ने 13 रन लिए। नरने ने तीसरे ओवर में भुवनेश्वर को अपना शिकार बनाया और एक छक्के तथा दो चौकों की मदद से 19 रन बनाए। अगला ओवर लेकर आए सिद्धार्थ कौल ने हालांकि दूसरी गेंद पर नरेन को पवेलियन भेज कोलकाता को पहला झटका दिया। नरेन ने 13 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को शिखर धवन और रिद्धिमान साहा ने बेहतरीन शुरुआत दी। धवन 24 गेंदों में 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुलदीप यादव के इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान विलियमसन (3) भी चलते बने। रिद्धिमान साहा (35) और शाकिब अल हसन ने हालांकि टीम को संभालने की कोशिश की। हालांकि यूसुफ पठान (3) और कार्लोस ब्रैथवेट (8) कुछ खास नहीं कर सके लेकिन राशिद खान ने महज 10 गेंदों में 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से तेजर्रार नाबाद 34 रन बनाए, जिसके दम टीम ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य केकेआर के सामने रखा। हैदराबाद ने आखिरी ओवर में 24 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से कुलदीप यादव को 2, जबकि शिवम मावी, सुनील नारायण और पीयूष चावला को 1-1 सफलता हाथ लगी। (यहां देखें SRH vs KKR मैच का फुल स्कोरकार्ड)
IPL 2018 Live Streaming, SRH vs KKR Live Cricket Streaming:
ब्रैथवेट मैच का आखिरी ओवर डालते हुए। पहली गेंद पर शिवम मावी ने छक्का जड़ा। दूसरी गेंद पर लंबा शॉट लगाने की कोशिश में शिवम मावी कैच आउट हो गए। मावी 4 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए। तीसरी गेंद पर गिल भी छक्का लगाने की कोशिश में कैच आउट। चौथी गेंद पर कोई रन नहीं। पांचवी गेंद भी डॉट। आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन आया और इसी के साथ हैदराबाद ने 13 रन से केकेआर को हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई से होगा। केकेआर- 161/9 (20)
19वां ओवर सिद्धार्थ कॉल को सौंपा गया। पहली गेंद पर कॉल ने पियुष चावला को क्लीन बॉल्ड किया। दूसरी गेंद पर गिल ने एक रन चुराया। तीसरी गेंद पर सिंगल। चौथी गेंद पर एक और पांचवी गेंद पर 2 रन आए। इस ओवर में केकेआर के बल्लेबाजों ने मिलकर 11 रन जोड़े। केकेआर को अब जीत के लिए 6 गेंद पर 19 रन की जरूरत है। केकेआर- 156/7(19)
केकेआर ने 17 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 15, जबकि पीयूष चावला 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। केकेआर इस वक्त 8.25 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है। टीम को 18 गेंदों में 39 रन की दरकार है।
राशिद खान अपने चौथे ओवर में। पहली गेंद पर सिंगल। अगली दो बॉल पर कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर आंद्रे रसेल कैच आउट। क्रीज पर पीयूष चावला आ चुका है। इस ओवर से सिर्फ एक सिंगल। केकेआर को 57 रन की दरकार। केकेआर- 118/5 (15)
राशिद खान तीसरे ओवर में। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर क्रिस लिन पगबाधा आउट। केकेआर को पांचवां झटका लगा। आंद्रे रसेल क्रीज पर आ चुके हैं। गुगली के साथ स्वागत और सिंगल। इस ओवर से कुल 4 सिंगल। केकेआर- 112/5 (13)
राशिद खान के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उथप्पा ने रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की मगर बोल्ड। मैदान पर कप्तान दिनेश कार्तिक आ चुके हैं। तीसरी गेंद पर लिन ने चौका लगाया। अगली बॉल पर सिंगल। पांचवीं गेंद पर कार्तिक ने चौका जड़ा। लास्ट गेंद पर सिंगल। केकेआर- 104/3 (11)
शाकिब-अल-हसन को आखिरकार गेंदबाजी पर लगा दिया गया है। पहल बॉल पर लिन ने सिंगल निकाला अगली गेंद पर राणा ने थर्ड मैन की दिशा में छक्का लगाया। तीसरी बॉल पर राणा डबल लेने की कोशिश में रन आउट। इसी के साथ हैदराबाद को दूसरी सफलता मिल चुकी है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रॉबिन उथप्पा आ चुके हैं। केकेआर- 88/2 (9)
राशिद खान को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली ही गेंद पर हैदराबाद ने क्रिस लिन के खिलाफ पगबाधा की अपील करते हुए डीआएएस लिया, जो बेकार गया। दूसरी बॉल पर लिन ने सिंगल निकाला। अगली गेंद पर नीतिश राणा बीट। लास्ट गेंद पर राणा ने डबल लिया। केकेआर- 70/1 (7)
केकेआर ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। क्रिस लिन 17, जबकि नीतिश राणा 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। केकेआर इस वक्त 7.8 रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है। टीम को 15 ओवरों में 118 रन की दरकार है।
भुवनेश्वर कुमार अपने दूसरे ओवर में। पहली गेंद पर नारायण ने चौका लगाया। अगली गेंद पर लॉन्ग ऑफ की दिशा में छक्का। तीसरी बॉल पर चौका। चौथी गेंद पर फिर से चौका। इस ओवर से कुल 19 रन। केकेआर- 38/0 (3)
क्रिस लिन और सुनील नारायण केेकआर की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में आ चुकेहैं। भुवनेश्वर कुमार के हाथों में गेंद। पहली दो बॉल डॉट। अगली गेंद पर लिन ने चौका लगाया। केकेआर- 6/0 (1)
पी कृष्णा पारी का आखिरी ओवर डालते हुए। पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर ने चौका लगाया। अगली बॉल पर सिंगल। राशिद स्ट्राइक पर और चौका। चौथी गेंद पर राशिद ने फाइन लेग की दिशा में छक्का लगाया। अगली डिलीवरी वाइड। पांचवीं गेंद पर राशिद कैच होते बचे, डबल। लास्ट बॉल पर छक्का। इसी के साथ केकेआर को 175 रन का टारगेट मिला।
प्रसिद्ध कृष्णा अपने तीसरे ओवर में। पहली दो बॉल पर सिंगल। अगली गेंद डॉट। चौथी बॉल पर यॉर्कर डालने की कोशिश और ब्रैथवेट ने छक्का लगाया। अगली डिलीवरी वाइड। पांचवींं गेंद पर ब्रैथवेट रन आउट। इसी के साथ हैदराबाद को छठा झटका लगा। राशिद खान ने आते ही चौका लगाया। हैदराबाद- 138/6 (18)
हैदराबाद ने 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर दीपक हुड्डा 18, जबकि यूसुफ पठान 1 रन बनाकर मौजूद हैं। हैदराबाद इस वक्त 7.62 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है। शाकिब दुर्भाग्यवश रन आउट।
कुलदीप यादव अपने तीसरे ओवर में। पहली चार गेंदों पर सिंगल। पांचवीं गेंद डॉट। लास्ट बॉल पर सिंगल और हैदराबाद के 100 रन पूरे। हैदराबाद- 100/3 (14)
सुनील नारायण को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली तीन गेंदों पर सिंगल। अगली बॉल डॉट। पांचवीं गेंद पर हुड्डा ने सिंगल निकाला। आखिरी बॉल डॉट। इस ओवर से कुल 4 सिंगल। हैदराबाद- 90/3 (12)
कुलदीप यादव अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल डॉट, जिस पर केकेआर ने अपना रिव्यू गंवाया। लास्ट बॉल पर साहा ने स्क्वायर लेग की दिशा में चौका लगाया। इस ओवर से कुल 10 रन बने। हैदराबाद- 79/2 (10)
पीयूष चावला को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर धवन ने डाउन द ग्राउंड चौका लगाया। अगली बॉल पर सिंगल, स्ट्राइक चेंज। पांचवीं गेंद पर फिर से धवन ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में चौका लगाया। इस ओवर से कुल 11 रन। हैदराबाद- 56/0 (7)
हैदराबाद ने 5 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर शिखर धवन 21, जबकि रिद्धिमान साहा 17 रन बनाकर मौजूद हैं। हैदराबाद इस वक्त 8 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।
शिवम मावी अपने दूसरे ओवर में। पहली दो गेंदों पर सिंगल। अगली बॉल डॉट। चौथी और पांचवीं बॉल पर एक-एक रन के लिए दौड़। इस ओवर से कुल 4 रन बने। हैदराबाद को तेजी से रन बनाने की जरूरत। हैदराबाद- 18/0 (3)
हैदराबाद की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में रिद्धिमान साहा और शिखर धवन मैदान पर आ चुके हैं। गेंद शिवम मावी के हाथों में। पहली डिलीवरी वाइड। अगली गेंद डॉट। तीसरी बॉल पर साहा ने सिंगल निकाला। साहा काफी वक्त बाद खेलते दिख रहे हैं। धवन क्रीज पर और तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं। पांचवीं बॉल पर धवन ने सिंगल के साथ अपना खाता खोला। हैदराबाद- 3/0 (1)
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, आंद्र रसेल, नीतीश राणा, शुभमन गिल, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्ण, पीयूष चावला और कुलदीप यादव।
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, दीपक हुड्डा, शाकिब अल-हसन, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रैथवेट, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है, जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो फाइनल में चेन्नई से भिड़ेगी। ये मैच कोलकाता के होम ग्राउंड में खेला जा रहा है, जिसके चलते टीम को घरेलू फैंस का काफी सपोर्ट मिलेगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा कुछ मामलों में हैदराबाद से भारी है, जिसके चलते वह क्वालीफायर-2 का मुकाबला अपने नाम कर सकती है। बात अगर इकॉनमी रेट की करें, तो केकेआर के सबसे खराब इकॉनमी 9.07 का रहा है, जबकि हैदराबाद का सबसे बेहतरीन 7.88 रहा है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जमीन-आसमान का अंतर साफ नजर आता है।
मुकाबले यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों के स्पिनर ईडन गार्डन्स के विकेट पर कितना असर दिखा पाते हैं। पिच में टर्न होने की पूरी संभावना है और साथ ही ओस भी पड़ने की उम्मीद है,इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वह बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।