चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगी। इस मैच में जीत से दो अंकों के साथ चेन्नई आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेगी। बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू और शेन वाटसन की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। धौनी रायुडू के स्थान पर फाफ डु प्लेसिस को वाटसन के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं और रायुडू को मध्यक्रम में भी उतार सकते हैं। टीम के मध्यक्रम को सुरेश रैना और धौनी ने अच्छे से संभाल रखा है। निचले क्रम में ड्वायन ब्रावो और रवींद्र जडेजा भी बल्ले से योगदान देने में सफल हैं।
गेंदबाजी में चेन्नई के लुंगी नगिदी, शार्दूल ठाकुर और डेविड विले ने टीम की बागडोर को अच्छे से संभाला है। धौनी इस मैच में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। उनके पास कर्ण शर्मा और इमरान ताहिर के रूप में दो लेग स्पिनर हैं जिसमें से धौनी एक के साथ जाएंगे। हरभजन सिंह खेलेंगें या नहीं यह तय नहीं है। धोनी दोनों लेग स्पिनरों को बैठा कर हरभजन को अंतिम एकादश में मौका दे सकते हैं। जडेजा के कंधों पर भी स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी।
[matchcode-to-post id=”ddck05182018186222″]
Highlights
दिलà¥à¤²à¥€ में चेनà¥à¤¨à¤ˆ का पलड़ा à¤à¤¾à¤°à¥€
मैच से पहले धोनी के खेलने पर बना ससà¥à¤ªà¥‡à¤‚स
ऋषठपंत के पास बड़ा मौका
चेनà¥à¤¨à¥à¤ˆ के टीम में हो सकते हैं बदलाव
टीमें (संà¤à¤¾à¤µà¤¿à¤¤):
अà¤à¤¿à¤·à¥‡à¤• शरà¥à¤®à¤¾ को फिर मिल सकता है मौका
लगातार रन बना रहे हैं अंबाती रायडà¥
गेंदबाजी में चेन्नई के लुंगी नगिदी, शार्दुल ठाकुर और डेविड विले ने टीम की बागडोर को अच्छे से संभाला है। धौनी इस मैच में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। उनके पास कर्ण शर्मा और इमरान ताहिर के रूप में दो लेग स्पिनर हैं, जिसमें से धौनी एक के साथ जाएंगे। हरभजन सिंह खेलेंगें या नहीं यह तय नहीं है।
पंत आइपीएल के 11वें संस्करण में अब तक 31 छक्के लगा चुके हैं। पंत इस इस सीजन में 28, 47, 43, 85, 04, 04, 00, 79, 69,, 18, 128, 61 रनों की पारियां खेली हैं। वैसे उनकी इन तमाम पारियों के बावजूद दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
दिल्ली डेयरडेविल्स के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत की नजरें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक सीजन में दिल्ली के लिए 600 रन बनाने वाला पहल बल्लेबाज बनने पर लगी हुई हैं। दिल्ली के लिए एक सीजन में सर्वाधिक में रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पंत ने इस सीजन में अब तक खेले गए 12 मैचों में 52.90 के औसत से 582 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 17 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से दिल्ली को महज 5 और चेन्नई को 12 बार जीत हासिल हुई है। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर दोनों के बीच पांच बार भिड़ंत हुई है जिसमे चार बार बाजी सीएसके के हाथ लगी है जबकि केवल एक बार दिल्ली जीत हासिल कर सकी है।
धोनी मैच से पहले दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर नहीं आए। अंबाती रायडू और शेन वॉटन के अलावा सुरेश रैना नेट पर पसीना बहाते नजर आए। इस दौरान धोनी नहीं दिखे। धोनी पीठ की समस्या से गुजर रहे थे, ऐसे में धोनी आज आराम ले सकते हैं।
इस सीजन तूफानी बल्लेबाजी करने वाले दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए यह सीजन शानदार रहा है। चेन्नई के खिलाफ अगर पंत 18 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह किसी एक आईपीएल सीजन में पहली बार 600 रन अपने नाम कर लेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। हालांकि, चेन्नई की टीम पूरी तरह से बैलेंसड नजर आती है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन से छेड़खानी करना नुकसानदायक भी हो सकता है।
दिल्ली डेयरडेविल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा, पृथ्वी शॉ, हर्षल पटेल, अभिषेक शर्मा, संदीप लामिचाने, लियाम प्लकंट।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर।
शुरुआती मुकाबलों में पृथ्वी शॉ और अभिषेक शर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों को बैंच पर बिठाना दिल्ली के लिए काफी नुकसानदायक रहा। कॉलिन मुनरो, जैसन रॉय, ग्औलेन मैक्सवेल और गौतम गंभीर जैसे बड़े बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद टीम के युवा खिलाड़ियों ने दिल्ली के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है।
चेन्नई की तरफ से भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडु लगातार रन बना रहे हैं। वहीं कप्तान एम एस धोनी भी इस सीजन अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं। दिल्ली को अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करना है तो उन्हें जल्दी-जल्दी विकेट चटकाने होंगे।
दिल्ली की गेंदबाजी पूरे सीजन विफल रही है। गेंदबाजी में ल्याम प्लंकट ने कुछ हद तक प्रभावित किया है। ट्रैंट बोल्ट के जिम्मे तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा अमित मिश्रा और नदीम से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दिल्ली की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी ही इस सीजन में कुछ चल पाई है वो भी युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के बूते। पंत के अलावा अंडर-19 विश्व विजेता कप्तान पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी चला है।