तेज गेंदबाज दीपक चाहर के पीठ की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में यह पुष्टि की गई कि दाएं हाथ का गेंदबाज लीग के मौजूदा सीजन में हिस्सा नहीं लेगा। बयान में कहा गया, “चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से बाहर हो गए हैं।”
अब चाहर ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर फैंस के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “माफ करना, दोस्तों। दुर्भाग्य से मैं चोट के कारण आईपीएल के इस सीजन से बाहर रहूंगा। वास्तव में मैं खेलना चाहता था, लेकिन हमेशा की तरह बेहतर और मजबूत वापसी करूंगा। हमेशा अपने प्यार और शुभकामनाओं के साथ मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद। आपका आशीर्वाद चाहिए। जल्द मिलेंगे।”
दाएं हाथ के ऑलराउंडर को सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन के दौरान 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे।
बाद में, नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के दौरान, चाहर को पीठ में चोट लग गई, जिससे वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। चेन्नई के लिए सीजन काफी खराब रहा है। रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम अब तक पांच मैचों में से चार में हारकर अंक तालिका में 9वें स्थान पर है।
चेन्नई को चाहर की काफी कमी खल रही है। उनके बगैर गेंदबाजी काफी कमजोर लग रही है खासकर पावरप्ले में। दाएं हाथ का मीडियम पेसर शुरुआती ओवरों में शानदार गेंदबाजी करता था औक टीम को सफलता दिलाता था। वह 2018 से टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने चार सत्रों में 58 विकेट लिए हैं।