चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिह धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक यादगार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने का काम किया। चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने इस मैच को जीतने के लिए विशाल लक्ष्य का पीछा करना था। 206 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही और टीम ने 74 रनों पर ही अपने चार विकेट खो दिए। इसके बाद कप्तान धोनी ने सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू के साथ मिलकर टीम को संभालने का काम किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाने का काम किया। अंतिम दो ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत थी। ऐसे में, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने 19वां ओवर भारतीय युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज के हाथों में दिया। मोहम्मद सिराज की पहली गेंद अच्छी रही, वहीं दूसरे गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने एक रन लिया। तीसरी और चौथी गेंद पर ही सिंगल ही आए। पहली चार गेंदों में सिराज ने सिर्फ तीन रन दिए। इसके बाद सिराज के सामने धोनी स्ट्राइक पर आए और उन्होंने पांचवीं गेंद पर एक लंबा छक्का जड़ दिया।

ms dhoni
कप्तान धोनी ने चौथी बार छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई है। (IPL PHOTO)

धोनी के इस शॉट्स के बाद सिराज की लाइन लेंथ बुरी तरह से बिगड़ गई और उन्होंने लगातार तीन वाइड फेंककर आरसीबी की मुश्किलें और बढ़ा दी। मोहम्मद सिराज समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर वो धोनी को रोकने के लिए गेंदबाजी किस तरह करें। सिराज ने तीन वाइड फेंकने के बाद अंतिम गेंद पर दो रन दिए। इसके बाद आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। कोरी एंडरसन की पहली दो गेंदों पर चौका-छक्का जड़कर ड्वेन ब्रावो मैच को पूरी तरह से चेन्नई के पक्ष में करने में कामयाब रहे।

इसके बाद चौथी गेंद पर धोनी ने अपने ही अंदाज में शानदार छक्का जड़ टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ चेन्नई अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है। धोनी ने टीम के लिए 34 गेंदों पर एक चौके और सात छक्के की मदद से 70 रन की नाबाद पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।