विशाखापत्तनम में रविवार को मुंबई और हैदराबाद की टीमों के बीच खेले गए मैच के बाद युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के पैर छूकर उनके पति सम्मान का इजहार किया। युवी के इस अंदाज को देख सचिन भी थोड़ी देर के लिए चौंक गए तो मैदान में मौजूद दर्शक और अन्य खिलाड़ी हैरान रह गए। वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब युवराज ने सचिन के पैर छुए हैं।
Read Also: मैच के दौरान कैमरून के फुटबॉलर की मौत, रोने लगे साथी और नन्हे फैंस
हुआ यूं कि जैसे ही मैच खत्म हुआ और स्टेडियम में खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाने लगे, युवराज सिंह सचिन के पास पहुंचे और जमीन पर बैठकर उनके पैर छुए। इससे पहले जुलाई 2014 में लॉर्ड के बाइसेंटेनरी सेलेब्रेशन मैच के दौरान युवराज सिंह रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड को रिप्रेजेंट कर रहे थे। उस वक्त सचिन मैरिलबोन क्रिकेट क्लब से खेल रहे थे। युवराज ने तब 134 बॉल पर 132 रन बनाए। उस मैच में वह तेंदुलकर की बॉल पर आउट हो गए थे। लेकिन क्रीज छोड़ने से पहले उन्होंने सचिन के पैर छूकर उनका आर्शीवाद लिया। युवराज ने आईपीएल के पिछले सीजन में भी दिल्ली के एक मैच के दौरान सचिन के पैर छुए थे। हाल ही में खत्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में हुए मैच में विराट कोहली ने हाफ सेन्चुरी लगाई।
हिट विकेट आउट हुए युवराज: रविवार को खेले गए मैच में युवराज सिंह हिट विकेट आउट हो गए। इस तरह आउट होने वाले वह आईपीएल की हिस्ट्री के छठे खिलाड़ी बने। उन्होंने हैदराबाद के लिए खेलते हुए 23 बॉल में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए।
