रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के बल्लेबाज केदार जाधव ने शनिवार को कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में युवा सरफराज खान को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने की जरूरत नहीं है क्योकि वह पांचवें नंबर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव की जरूरत है क्योंकि हर कोई अपने क्रम पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। सरफराज पांचवें नंबर पर अच्छा खेल रहा है, लिहाजा उसे वहीं रहना चाहिए।
सैमुअल बदरी की वापसी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि यह कैरेबियाई स्पिनर कब लौटेगा लेकिन उन्होंने युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि बदरी कब लौटेगा लेकिन युजी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वह इस समय हमारा मुख्य स्पिनर है लेकिन बदरी के आने से हमारी गेंदबाजी और मजबूत होगी।