किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान डेविड मिलर ने अपने तीसरे मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को हराकर आईपीएल नौ की पहली जीत दर्ज करने के बाद कहा कि अगर इस टी20 टूर्नामेंट में उन्हें आगे बढ़ना है तो बीच के ओवरों में बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। मिलर ने पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टीम की छह विकेट की जीत के बाद कहा, ‘‘आज सब कुछ सही रहा। सलामी बल्लेबाजों ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई और इसके पहले गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मुरली विजय और मनन वोहरा ने अतीत में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें श्रेय जाता है। मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) ने अंत में शानदार काम किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अब भी लगता है कि अगर भविष्य के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना है तो बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है।’’ मनन वोहरा को 33 गेंद में 51 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।