किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को मैच रेफरी रोशन महानामा ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आठ विकेट की हार के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने पर फटकार लगाई है।

एक बयान में बताया गया कि दिल्ली में शुक्रवार रात वीवो आइपीएल मैच में अंपायर के फैसले का विरोध करने पर मैच रैफरी ने किंग्स इलेवन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल को फटकार लगाई। मैक्सवेल ने लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है। मैक्सवेल के लिए मैच अच्छा नहीं रहा। वे खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए जबकि अपने एकमात्र ओवर में 11 रन दिए।