आईपीएल के नौंवे सत्र से कोलकाता नाइटराइडर्स के बाहर होने दर्द केकेआर के चीयरलीडर्स की आंखों से उस वक्त छलक पड़ा जब बुधवार (25 मई) को दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली कोलकाता का सफर सनराइजर्स से मिली हार के बाद थम गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने कोलकाता को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन कप्तान गौतम गंभीर की अगुवाई में नाइटराइडर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी।
कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने भी टीम की हार के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया केकेआर चीयरलीडर्स (रोते हुए) की फोटो के साथ जाहिर की। उन्होंने लिखा, ‘केकेआर के लड़कों (खिलाड़ी) को हमेशा मेरी शुभकामनाएं हैं। और उन लड़कियों (चीयरलीडर्स) के लिए जिन्हें कभी कुछ नहीं कहा, जिन्होंने टीम के लिए हमेशा चीयर्स किया, उन्हें ढेर सारा प्यार और धन्यवाद।’
