किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान डेविड मिलर ने युवा सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा की प्रशंसा की क्योंकि उन्हें लगता है कि उसने अपनी पारी आगे बढ़ाने पर ध्यान लगाना शुरू कर दिया है। मनन को पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ 51 रन की पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया और उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के पहले दो मैचों में 30 से ज्यादा रन का योगदान दिया।
मिलर ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसने (मनन) ने अपनी पारी अच्छी तरह आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। उसने बीते समय में भी अच्छी शुरुआत की है। उसने दो साल पहले भी अच्छा किया था। मुझे लगता है कि उसके लिये सीख लेते रहना और मध्य ओवरों में कुछ और योगदान करने की कोशिश करना महत्वपूर्ण है। उसके लिये इस तरह की पारी खेलना अच्छा था। मनन युवा खिलाड़ी है और उसमें काफी प्रतिभा है, उसका भविष्य उज्जवल है।’’