सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच सोमवार (5 मई) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 55वां मैच बारिश से धुल गया। आईपीएल 2025 में तीसरा मैच बारिश से प्रभावित हुआ। 2 मैच धुल चुके हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बनाए।

IPL 2025 SRH vs DC LIVE Streaming: Watch Here

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी से पहले बारिश आ गई। दूसरी पारी में मैच नहीं हो सका। मैच धुलने से सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। सनराइजर्स और दिल्ली को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। दिल्ली के 11 मैच में 13 अंक हो गए है। वह अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। दिल्ली को 8 मई को पंजाब किंग्स से भिड़ना है।

Indian Premier League, 2025

Sunrisers Hyderabad 

vs

Delhi Capitals  
133/7 (20.0)

Match Abandoned ( Day – Match 55 )
Match Abandoned

सनराइजर्स हैदराबाद के 11 मैच में 7 अंक हैं। वह 13 अंक से आगे नहीं बढ़ पाएगी। 4 टीमों के पहले से ही 14 या इससे ज्यादा अंक हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं। सनराइजर्स को 10 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है।

IPL 2025 Match Highlights, SRH vs DC Match Highlights, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Match Highlights
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सोमवार 05 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मैच गीली आउटफील्ड के कारण रद्द कर दिया गया। (एएनआई फोटो)

पैट कमिंस ने दिल्ली को पहली ही गेंद पर करुण नायर को पवेलियन भेजा। इस झटके से अक्षर पटेल की टीम उबर नहीं पाई। उसने पावरप्ले में 4 विकेट गंवा दिए। कमिंस ने 3 विकेट झटके। 8वें ओवर में 5 विकेट हो गया और स्कोर 30 रन भी नहीं था। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और विपराज निगम में 33 रन की साझेदारी हुई। फिर आशुतोष शर्मा और स्टब्स के बीच 66 रन की साझेदारी हुई। इन दो अहम साझेदारियों की मदद से दिल्ली न सिर्फ ऑल आउट से बची, बल्कि लड़ने लायक स्कोर भी बनाया।

IPL 2025 Match Highlights, SRH vs DC Match Highlights, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Match Highlights
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सोमवार 05 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। (एएनआई फोटो)

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 36 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए। आशुतोष शर्मा ने 26 गेंद पर 41 रन बनाए। विपराज निगम ने 18 रन बनाए। करुण नायर मैच की पहली गेंद पर आउट हुए। फाफ डुप्लेसिस ने 3, अभिषेक पोरेल ने 8, केएल राहुल ने 10 और अक्षर पटेल ने 6 रन बनाए। मिचेल स्टार्क 1 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए। जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और इशान मलिंगा ने 1-1 विकेट लिए।

IPL 2025 Match Highlights, SRH vs DC Match Highlights, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Match Highlights
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सोमवार 05 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान बारिश आने कारण पिच को ढकते हुए ग्राउंड स्टाफ के लोग। (एएनआई फोटो)

सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। मोहम्द शमी को इंपेक्ट प्लेयर के ऑप्शन में रखा वहीं कमिंदू मेंडिस और नितीश कुमार रेड्डी को ड्रॉप किया। अभिनव मनोहर और सचिन मनोहर को मौका मिला। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में टी नटराजन को मुकेश कुमार की जगह मौका मिला।

Live Updates
23:18 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: बारिश से धुले सनराइजर्स के अरमान

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 55वां मैच बारिश से धुल गया। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी से पहले बारिश आ गई। दूसरी पारी में मैच नहीं हो सका। मैच धुलने से सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

23:06 (IST) 5 May 2025
SRH vs DC Live Cricket Score: मैदान सुखाने का काम जारी

हैदराबाद मे बारिश नहीं हो रही और ग्राउंड स्टाफ अभी भी मैदान सुखाने का काम कर रहा है। जयदेव उनादकट और हर्षल पटेल बातचीत कर रहे हैं। अभी भी कुछ ब्लू कवर मैदान पर हैं। मैदान पर बहुत पानी होने के कारण मैच शुरू होने में समय लगेगा। समय निकलता जा रहा है। ऐसे में मैच धुल भी सकता है।

22:38 (IST) 5 May 2025
IPL 2025 SRH vs DC Live Cricket Score: हैदराबाद में बारिश रुक गई है

हैदराबाद में बारिश रुक गई है। सुपर सॉपर ने काम शुरू कर दिया है। थोड़ी देर में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच शुरू होने पर थोड़ी देर में अपडेट आएगा।

22:23 (IST) 5 May 2025
SRH vs DC live score: हैदराबाद में अभी भी बारिश हो रही है

हैदराबाद में अभी भी बारिश हो रही है। पांच ओवर के मैच के लिए कटऑफ समय भारतीय समयानुसार रात 11:42 बजे है। इसलिए अभी भी मैच शुरू होने में बहुत समय है।

21:59 (IST) 5 May 2025
SRH vs DC live score: सनराइजर्स हैदराबाद की पारी बारिश के कारण नहीं शुरू हुई

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी बारिश के कारण अबतक शुरू नहीं हो पाई है। दिल्ली कैपिटल्स ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बनाए हैं।

21:30 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की पारी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 36 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए। आशुतोष शर्मा ने 26 गेंद पर 41 रन बनाए। विपराज निगम ने 18 रन बनाए। करुण नायर मैच की पहली गेंद पर आउट हुए। फाफ डुप्लेसिस ने 3, अभिषेक पोरेल ने 8, केएल राहुल ने 10 और अक्षर पटेल ने 6 रन बनाए। मिचेल स्टार्क 1 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए। जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और इशान मलिंगा ने 1-1 विकेट लिए।

21:22 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: दिल्ली ने हेदराबाद को दिया 134 रन का टारगेट

दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स 36 गेंद पर 41 और मिचेल स्टार्क ने 1 रन बनाए। आखिरी ओवर में आशुतोष शर्मा को इशान मलिंगा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 26 गेंद पर 41 रन बनाए।

21:17 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: आशुतोष शर्मा आउट

आशुतोष शर्मा 26 बॉल में 41 रन बनाकर इशान मलिंगा का शिकार बने। अंतिम दो गेंद के लिए क्रीज पर स्टार्क और स्टब्स मौजूद।

21:11 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: आशुतोष और स्टब्स की साझेदारी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष और स्टब्स के बीच में 37 गेंद में 53 रनों की साझेदारी की। जिसमें आशुतोष ने 19 गेंद में 31 रन और स्टब्स 32 बॉल पर 35 रन बनाए। 18.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 122/6 ।

21:01 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: आशुतोष की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी

आशुतोष की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली का स्कोर 16 ओवर में 93 रन पहुंचा। जीशान के ओवर में आशुतोष ने दो शानदार छक्के जड़े और उस ओवर में 14 रन बनाए। 14 गेंद में 21 रन बनाकर आशुतोष और स्टब्स 27 गेंद में 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

20:48 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: दिल्ली की निगाहें स्टब्स और आशुतोष की जोड़ी पर

दिल्ली कैपिटल्स ने 14 ओवर में 6 विकेट पर 72 रन बनाए हैं। ट्रिस्टन स्टब्स 21 और आशुतोष शर्मा 14 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 11 गेंद पर 10 रन की साझेदारी।

20:41 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: विपराज रन आउट

जीशान अंसारी की पहली गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में विपराज निगम रन आउट हुए। विपराज ने 17 गेंदों में 18 रन बनाए। आशुतोष शर्मा और स्टब्स क्रीज पर मौजूद। दिल्ली का स्कोर 12 ओवर की समाप्ति पर 66-6।

20:27 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: विपराज और स्टब्स पर दिल्ली का दारोमदार

दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 47 रन बनाए हैं। ट्रिस्टन स्टब्स 4 और विपराज निगम 14 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 18 गेंद पर 17 रन की साझेदारी।

20:16 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: जयदेव उनादकट ने केएल राहुल को किया आउट

जयदेव उनादकट ने दिल्ली कैपिटल्स को पांचवां झटका केएल राहुल का विकेट लेकर दिया। क्रीज पर विपराज निगम और स्टब्स मौजूद। दिल्ली का स्कोर -7.1 ओवर में 30/5

20:08 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: हर्षल पटेल ने अक्षर को किया आउट

हर्षल पटेल ने दिल्ली के दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटले को पैट कमिंस के हाथों कैच करवाकर भेजा पवेलियन। स्टब्स और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद। दिल्ली का स्कोर- 29/4

19:57 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: पैट कमिंस ने पोरेल का लिया विकेट

पैट कमिंस ने अभिषेक पोरेल को अपने तीसरे ओवर के पहली ही गेंद पर इशान किशन के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया। दिल्ली का स्कोर- 19/3

19:47 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: पैट कमिंस ने फाफ डू प्लेसिस को किया आउट

पैट कमिंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया दूसरा झटका, फाफ डुप्लेसिस को भेजा पवेलियन। फाफ 8 गेंदों में 3 रन बनाकर हुए आउट।

19:36 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शरु

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरु हुई। करूण नायर और फाफ डू प्लेसिस क्रीज पर उतरे। पैट कमिंस ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहली ही गेंद पर करुण नायर आउट। तीसरी गेंद पर अभिषेक पोरेल ने दिल्ली का खाता खोला। पहले ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 1 विकेट पर 3 रन। फाफ डू प्लेसिस और अभिषेक पोरेल 1-1 रन बनाकर क्रीज पर।

19:15 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: दिल्ली कैपिटल्स के इम्पैक्ट प्लेयर

दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, समीर रिजवी, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: ट्रैविस हेड, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी।

19:12 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।

19:11 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।

19:07 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: हैदराबाद ने जीता टॉस

SRH के कप्तान पैट कमिंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

18:41 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: हैदराबाद के लिए करो या मरो का मुकाबला

आईपीएल 2025 प्लेऑफ रेस की लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के 10 मैच में 12 अंक हैं।

18:27 (IST) 5 May 2025
आईपीएल 2025 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव क्रिकेट स्कोर: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा।

17:27 (IST) 5 May 2025
IPL 2025 SRH vs DC Live Cricket Score: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।

16:20 (IST) 5 May 2025
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड

अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, आशुतोष शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, डोनोवन फरेरा, मोहित शर्मा, माधव तिवारी, दर्शन नालकंडे, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, टी नटराजन।

16:18 (IST) 5 May 2025
SRH vs DC live score: सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, हर्ष दुबे, इशान मलिंगा।

15:44 (IST) 5 May 2025
IPL 2025 Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने दिल्ली कैपिटल्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC)से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। मैच के लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।