आईपीएल 2025 के 66वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में हुआ। इस मैच में दिल्ली ने समीर रिजवी (नाबाद 58 रन) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया और इस सीजन का समापन जीत के साथ किया।
Indian Premier League, 2025
Punjab Kings
206/8 (20.0)
Delhi Capitals
208/4 (19.3)
Match Ended ( Day – Match 66 )
Delhi Capitals beat Punjab Kings by 6 wickets
समीर ने छक्का लगाकर दिल्ली को दिलाई जीत
इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने पहले खेलते हुए कप्तान श्रेयस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 206 रन बनाए। दिल्ली को जीत के लिए 207 का टारगेट मिला था और इस टीम ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। समीर रिजवी ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई।
पंजाब अंकतालिका में दूसरे नंबर पर
दिल्ली के मिली हार के बाद पंजाब की टीम अंकतालिका में 17 अंक के साथ दूसरे नंबर पर ही है। हालांकि पंजाब के नेट रन रेट में बड़ा फर्क आ गया है। वहीं दिल्ली ने इस सीजन में खेले 14 मैच में 7 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 6 मैचों में उसे हार मिली। एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था। दिल्ली के अब कुल 15 अंक हैं और ये टीम अंकतालिका में 5वें स्थान पर ही है।
दिल्ली की पारी, समीर रिजवी का अर्धशतक
दिल्ली के लिए ओपन करने वाले केएल राहुल ने 35 रन की पारी खेली जबकि डुप्लेसिस ने 23 रन बनाए तो वहीं सदीकुल्ला अटल ने इस मैच में 22 रन की पारी खेली। करुण नायर अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 44 रन की बेहतरीन पारी खेली। समीर रिजवी ने कमाल की बैटिंग की और 25 गेंदों पर नाबाद 58 रन की पारी खेली जबकि स्टब्स ने नाबाद 18 रन बनाए। पंजाब के लिए हरप्रीत बराबर ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
पंजाब की पारी, श्रेयस का अर्धशतक
पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्या 6 रन जबकि प्रभसिमरन सिंह 28 रन पर पवेलियन लौट गए। जोश इंगलिश ने 12 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली जबकि नेहल 16 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस ने 33 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, लेकिन इसके बाद वो आउट हो गए। उन्होंने 34 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली और कुलदीप ने उन्हें आउट किया। स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी खेली जबकि शशांक सिंह ने 11 रन बनाए। दि्ल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 3, विपराज और कुलदीप ने 2-2 जबकि मुकेश कुमार ने एक विकेट लिया।
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर– केएल राहुल, मनवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे।
पंजाब की प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर– प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, काइल जैमीसन, जेवियर बार्टलेट।
दिल्ली ने इस सीजन के आखिरी मैच में पंजाब को 6 विकेट से हराया और सीजन का समापन जीत के साथ किया। दिल्ली की टीम में समीर रिजवी की कमाल की बैटिंग का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने नाबाद 58 रन की पारी खेली। करुण नायर ने भी 44 रन की अच्छी पारी खेली। पंजाब की तरफ से हरप्रीत बरार ने 2 विकेट हासिल किए।
दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों पर 8 रन की जरूरत है जो मुश्किल नहीं है। पंजाब के लिए अब जीत मुश्किल है। यानी पंजाब का अंकतालिका में टॉप पर पहुंचने का सपना लगभग टूट गया है।
दिल्ली को जीकत के लिए 12 गेंदों पर 22 रन की जरूरत है। समीर रिजवी बेहतरीन बैटिंग कर रहे हैं और 43 रन पर खेल रहे हैं। स्टब्स भी उनका साथ दे रहे हैं और 11 रन पर खेल रहे हैं।
करुण नायर अर्धशतक लगाने से चूक गए और वो 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हरप्रीत बरार ने बोल्ड आउट किया। दिल्ली ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 24 गेंदों में 48 रन बनाने हैं।
दिल्ली की टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं। समीर रिजवी शानदार बैटिंग कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि अगर वो टिके रहे तो पंजाब के लिए जीत हासिल करना मुश्किल होगा।
दिल्ली टीम का तीसरा विकेट सदिकुल्ला अटल के रूप में गिरा जिन्होंने 16 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली। बैटिंग के लिए क्रीज पर अब समीर रिजवी आए हैं। करुण नायर 11 रन बनाकर नाबाद हैं।
दिल्ली को जीत के लिए 66 गेंदों पर 126 रन बनाने की जरूरत है। क्रीज पर करुण नायर के साथ अटल मौजूद हैं। इस टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं।
दिल्ली की टीम का दूसरा विकेट कप्तान डुप्लेसिस के रूप में गिरा जिन्होंने पंजाब के खिलाफ 23 रन की पारी खेली। अब क्रीज पर सदिकुल्ला अटल आए हैं।
केएल राहुल ने पंजाब के खिलाफ 35 रन की पारी खेली और यानसेन की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने पहले विकेट के लिए डुप्लेसिस के साथ मिलकर 55 रन की साझेदारी की। करुण नायर तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए हैं। 6 ओवर में एक विकेट पर 61 रन बने हैं।
केएल राहुल और डुप्लेसिस ने दिल्ली को सधी शुरुआत दिलाई है। जीत के लिए मिले 207 रन के टारगेट के जवाब में इस टीम ने पहले 3 ओवर में 22 रन बना लिए हैं और कोई भी विकेट नहीं गिरा है।
पंजाब की टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर की 53 रन की पारी साथ ही स्टोइनिस की तेज नाबाद 44 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 206 रन बनाए। दिल्ली को जीत के लिए अब 207 रन की जरूरत है।
पंजाब का 7वां विकेट अजमतुल्ला के रूप में गिरा जिन्होंने एक रन की पारी खेली। इस टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बना लिए हैं।
श्रेयस अय्यर ने 53 रन की पारी खेली और वो कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए। पंजाब ने छठा विकेट गंवा दिया। 17.4 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बन चुके हैं।
दिल्ली के खिलाफ श्रेयस ने बेहद कठिन स्थिति में टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए 33 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। पंजाब ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं।
पंजाब की टीम का 5वां विकेट शशांक सिंह के रूप में गिर चुका है जिन्होंने 11 रन की पारी खेली। उन्हें मुस्तफिजुर ने आउट किया और इस टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं।
पंजाब की टीम ने चौथा विकेट गंवा दिया है और इस टीम ने 12.3 ओवर में 4 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं। नेहल 16 रन बनाकर आउट हुए। अब शशांक सिंह क्रीज पर आए हैं।
श्रेयस अय्यर ने नेहल के साथ मिलकर पंजाब की पारी को संभाल लिया है। इस टीम ने 12 ओवर के बाद 3 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। श्रेयस अभी 33 जबकि नेहल अभी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पंजाब की टीम ने पहले 10 ओवर में 3 विकेट गंवाए हैं और 97 रन बन चुके हैं। क्रीज पर अभी कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ नेहल वढ़ेरा मौजूद हैं।
पंजाब टीम का तीसरा विकेट गिर चुका है और ओपनर प्रभसिमरन सिंह 28 रन के स्कोर पर विपराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए अब नेहल वढ़ेरा क्रीज पर आए हैं। पंजाब ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं।
पंजाब की टीम ने दूसरा विकेट जोश इंगलिश के रूप में गंवा दिया। उन्होंने 32 रन की पारी खेली और विपराज की गेंद पर आउट हुए। श्रेयस क्रीज पर आ चुके हैं। पंजाब ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 60 रन बना लिए हैं।
तीसरे नंबर पर श्रेयस ने जोश इंगलिश को भेजा और वो अच्छी बैटिंग कर रहे हैं। 4 ओवर में एक विकेट पर 35 रन बन चुके हैं। जोश अभी 8 गेंदों पर 21 रन बना चुके हैं।
पंजाब की टीम को पहला झटका प्रियांश आर्या के रूप में लग चुका है। उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने 6 रन पर कैच आउट करवा दिया। पंजाब ने 2 ओवर में एक विकेट पर 10 रन बना लिए हैं। जोश इंगलिश क्रीज पर आ चुके हैं।
पंजाब की तरफ से बैटिंग की शुरुआत करने के लिए प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर आ चुके हैं। दिल्ली के लिए पहला ओवर मुकेश कुमार ने फेंका। पहले ओवर में प्रियांश ने एक चौका लगाया और इस ओवर में 5 रन बने।
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार।
दिल्ली ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया यानी पंजाब की टीम पहले बैटिंग करेगी। इस मैच में दिल्ली के लिए अक्षर पटेल की जगह फॉफ डुप्लेसिस कप्तानी कर रहे हैं।
पंजाब और दिल्ली के बीच होने वाले मैच के लिए अब से कुछ ही देर में यानी शाम 7 बजे टॉस किया जाएगा। ये मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। यहां की आउटफील्ड शानदार है।
जयपुर में शनिवार को बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। बारिश की संभावना सिर्फ एक फीसदी है। शाम को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। तापमान में उछाल आने की उम्मीद है। आर्द्रता 36 फीसदी रहेगी यानी खिलाड़ियों को ज्यादा गर्मी का अहसास होगा। वैसे क्रिकेट फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच आईपीएल 2025 में बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद रही है। उछाल कम हो सकता है और अधिक टर्न हो सकती है, लेकिन बल्लेबाज अब भी अपने स्ट्रोकप्ले के लिए पिच पर भरोसा कर सकते हैं। इस आईपीएल में सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 200 रहा है, इसलिए फिर एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं।
