इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)के 57वें मैच में बुधवार (7मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)को 2 विकेट से हराया। कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.4 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 साल बाद 180 या इससे ज्यादा का टारगेट हासिल किया। इससे पहले 2018 में 180 से ज्यादा के टारगेट चेज किया था। 2019 से इस मैच तक वह 12 बार 180 या इससे ज्यादा का टारगेट हासिल करने में असफल रही। इस हार के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं कमजोर हुईं।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Kolkata Knight Riders 
179/6 (20.0)

vs

Chennai Super Kings  
183/8 (19.4)

Match Ended ( Day – Match 57 )
Chennai Super Kings beat Kolkata Knight Riders by 2 wickets

कोलकाता नाइट राइडर्स के 12 मैच में 11 अंक हैं। डिफेंडिंग चैंपियंस 15 अंक तक पहुंच पाएगी। 3 टीमों के पहले 15 या इससे ज्यादा अंक हैं। कोलकाता को अगला मैच 10 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है। चेन्नई सुपर किंग्स यह इस सीजन तीसरी जीत थी। वह 6 अंक के साथ आखिरी पायदन पर। उसे 12 मई को राजस्थान रॉयल्स के भिड़ना है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अजिंक्य रहाणे 48 रन बनाए। आंद्रे रसेल 38 और मनीष पांडे ने नाबाद 36 रन बनाए। सुनील नरेन 26, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 11, अंगकृष रघुवंशी ने 1, रिंकू सिंह ने 9 और रमनदीप से नाबाद 4 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने 4 विकेट लिए। अंशुल कंबोज और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों ओपनर आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे बगैर खाता खोले आउट हुए। उर्विल पटेल ने 11 गेंद पर 31 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस वे 25 गेंद पर 52 रन बनाए। शिवम दुबे ने 40 गेंद पर 45 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 19, महेंद्र सिंह धोनी ने 17, रविचंद्रन अश्विन ने 8 और नूर अहमद ने 2 रन बनाए। अंशुल कंबोज 4 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वैभव अरोड़ा ने 3 विकेट लिए। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए मोइन अली ने 1 विकेट लिए।

23.75 करोड़ रुपये वाले वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 से बाहर। मनीष पांडे को मौका मिला। अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वेंकटेश अय्यर चोटिल हैं। चेन्नई की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए। शेख रशीद की जगह उर्विल पटेल और सैम करन की जगह डेवोन कॉनवे को मोका मिला।

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से पहले टॉस के दौरान भारत सेना को सलाम किया गया। मैच से पहले नेशनल एंथम भी हुआ।

Live Updates
19:08 (IST) 7 May 2025
KKR vs CSK LIVE Score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। 23.75 करोड़ रुपये वाले वेंकटेश अय्यर प्लेइंग 11 से बाहर। मनीष पांडे को मौका मिला। अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वेंकटेश अय्यर चोटिल हैं। चेन्नई की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए। शेख रशीद की जगह उर्विल पटेल और सैम करन की जगह डेवोन कॉनवे को मोका मिला।

18:43 (IST) 7 May 2025
KKR vs CSK IPL LIVE Score: चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा/उर्विल पटेल, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज।

18:18 (IST) 7 May 2025
IPL 2025 LIVE Score: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11

सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

17:41 (IST) 7 May 2025
KKR vs CSK IPL LIVE Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड

आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, सैम करन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मतीशा पथिराना, रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मुकेश चौधरी, उर्विल पटेल, नाथन एलिस, आंद्रे सिद्दार्थ सी।

17:17 (IST) 7 May 2025
KKR vs CSK LIVE Score: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वाड

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया, क्विंटन डिकॉक।

17:16 (IST) 7 May 2025
IPL 2025 LIVE Score: कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 57वें मैच में बुधवार (7मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)से कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।