इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 64वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की अहम भूमिका रही।
मिचेल मार्श ने शतक लगाया, जबकि निकोलस पूरन अर्धशतक लगाकर नाबाद रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से शानदार गेंदबाजी का भी मुजाहिरा पेश किया गया है। गुजरात टाइटंस की ओर से शाहरुख खान ने अर्धशतक लगाकर उम्मीदें जगाईं तो जरूर थीं, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।
Indian Premier League, 2025
Gujarat Titans
202/9 (20.0)
Lucknow Super Giants
235/2 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 64 )
Lucknow Super Giants beat Gujarat Titans by 33 runs
इस मैच में आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी गुजरात टायटंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 235 रन बनाए। गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन ही बना पाई।
हार के बाद भी शीर्ष पर है गुजरात टाइटंस
लखनऊ से हार के बाद गुजरात को 2 अंक का नुकसान जरूर हुआ, लेकिन ये टीम अब भी अंकतालिका में 18 अंक के साथ पहले स्थान पर ही है। वहीं लखनऊ को 2 अंक मिले, लेकिन ये टीम 12 अंक के साथ 7वें स्थान पर है यानी लखनऊ की रैंकिंग में भी कोई फर्क नहीं पड़ा।
गुजरात का पारी, शाहरुख खान ने लगाया अर्धशतक
लखनऊ के खिलाफ साई सुदर्शन 21 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने 35 रन की पारी खेली और आवेश की गेंद पर आउट हो गए। जोस बटलर को 33 रन के स्कोर पर आकाश सिंह ने क्लीन बोल्ड कर दिया। शाहरुख खान ने 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। राहुल तेवतिया 2 रन बनाकर आउट हुए। शाहरुख खान 57 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए। लखनऊ के लिए विलियम ओ’रूर्के ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि आवेश खान को दो सफलता मिली।
लखनऊ की पारी, मार्श का शतक, पूरन का अर्धशतक
लखनऊ के लिए मार्करम ने 36 रन की पारी खेली जबकि मिचेल मार्श ने 33 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर 56 गेंदों पर अपना शतक लगाया। निकोलस पूरन ने इस मैच में अपना अर्धशतक 23 गेंदों पर पूरा किया। मार्श ने इस मैच में 64 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली। पूरन ने 27 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी खेली जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 6 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से नाबाद 16 रन बनाए। गुजरात के लिए अरशद खान और साई किशोर को एक-एक सफलता मिली।
गुजरात की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर- साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, दासुन शनाका।
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओ’रूर्के।
इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश सिंह, एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, अर्शिन कुलकर्णी।
गुजरात ने नहीं किया कोई बदलाव
इस मैच के लिए गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज आकाश सिंह की एंट्री हुई।
गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन और शुभमन गिल गजब की लय में हैं। दोनों इस लीग में अब तक 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं। लखनऊ के लिए ये दोनों बैटर सबसे बड़ी समस्या होंगे।
गुजरात और लखनऊ के बीच आईपीएल में अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं जिसमें गुजरात ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि लखनऊ को 2 मैचों में जीत मिली है।
IPL 2026 से पहले ऋषभ पंत को रिलीज कर देगी LSG, यह खबर पढ़ने के बाद भारतीय विकेटकीपर ने लिखा- धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
Video: मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने आईपीएल 2025 की इस टीम को किया सम्मानित
कप्तान: शुभमन गिल।
उपकप्तान: जोस बटलर।
विकेटकीपर: जोस बटलर, ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: बीसाई सुदर्शन, शुभमन गिल, मिचेल मार्श, आयुष बदोनी।
ऑलराउंडर: एडेन मार्कराम।
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, विलियम ओ’रुर्के, रवि बिश्नोई, आकाशदीप।
कप्तान: साई सुदर्शन।
उपकप्तान: मिचेल मार्श।
विकेटकीपर: जोस बटलर, निकोलस पूरन।
बल्लेबाज: बीसाई सुदर्शन, शुभमन गिल, मिचेल मार्श।
ऑलराउंडर: एडेन मार्कराम, वाशिंगटन सुंदर।
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, विलियम ओ’रुर्के।
गुजरात टाइटंस वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की प्लेइंग 11: साई सुदर्शन या एडेन मार्कराम को बनाएं कप्तान, ये है GT और LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11 टीमें
IPL 2025: जैकब बेथल के जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल
खराब फॉर्म पर युवराज के पिता योगराज सिंह का दावा, ‘ऋषभ पंत की ये समस्या सिर्फ 5 मिनट में हो सकती है खत्म’
अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के मुफीद रही है, लेकिन यहां कि पिच पर गिल और उछाल भी मिलती है। इसकी वजह से तेज गेंदबाजों को भी मौका मिलता है। यहां प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज विरोधी टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं।
मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, विलियम ओ’रूर्के।
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी गुजरात के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे। पिछले मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के कारण उन पर एक मैच का बैन लगा था। राठी के अलावा अन्य सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं।
लखनऊ ने इस सीजन के लिए हुई नीलामी में पंत को 27 करोड़ की रकम में खरीदा था, लेकिन पंत की कप्तानी इस सीजन में साधारण रही है और टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि इस टीम को अब 2 मैच और खेलने हैं और उनके पास अपनी रैंकिंग को सुधारने का मौका जरूर है।
गुजरात की टीम ने आईपीएल 2025 की प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब इस टीम के पास अंकतालिका में पहले स्थान पर बने रहने का शानदार मौका है। गुजरात को अब 2 मैच और खेलने हैं और अगर गिल की टीम दोनों मैच जीत जाती है तो ये टीम 22 अंक के साथ पहले स्थान पर बनी रह सकती है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 64वें मैच में गुजरात का सामना लखनऊ के साथ होगा। ये मैच गुजरात के होम ग्राउंड यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात इस वक्त जिस तरह की लय में है ऐसे में लखनऊ के लिए इस टीम पर पार पाना आसान तो नहीं होने वाला है।
