इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के दोबारा शुरू होने पर दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने की जंग फिर से शुरू करेगी। उसका सामना रविवार 18 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से होगा। इसे मुकाबले को जोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के 3 मैच बचे हैं। उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 2 मैच जीतने होंगे।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Delhi Capitals 
199/3 (20.0)

vs

Gujarat Titans  
205/0 (19.0)

Match Ended ( Day – Match 60 )
Gujarat Titans beat Delhi Capitals by 10 wickets

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस भी हैं। दिल्ली कैपिटल्स का धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच चल रहा था तभी अचानक फ्लडलाइट खराब होने और पाकिस्तान से ड्रोन हमलों के कारण मैच रद्द कर दिया गया था।

IPL 2025, DC vs GT Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

आईपीएल मैच नंबर 60: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस।
दिन और दिनांक: रविवार, 18 मई 2025
मैच स्थल: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली।
टॉस का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे।
मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे।
कहां LIVE देख सकते हैं: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
टीवी पर LIVE टेलीकास्ट: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
ऑनलाइन LIVE स्ट्रीमिंग: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच को JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।

IPL 2025, DC vs GT Facts In Hindi: Read Here

  • केएल राहुल टी20 में 8000 रन बनाने से 33 रन दूर हैं। रविवार को वह अपनी 214वीं पारी खेलेंगे, इसलिए उनके पास इस प्रारूप में यह मुकाम हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बनने का मौका है। विराट कोहली का रिकॉर्ड (243 पारी) खतरे में है।
  • गुजरात टाइटंस के खिलाफ हालांकि, केएल राहुल को सतर्क रहना होगा, क्योंकि आईपीएल में राशिद खान का उनके खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है। राशिद ने 47 गेंद में उन्हें सिर्फ 40 रन बनाने दिये हैं और 3 बार आउट भी किया है।
  • दिल्ली कैपिटल्स अक्षर पटेल को लंबे समय तक मैदान पर रखकर यह सुनिश्चित कर सकती है कि वह इस कमी को पूरा करे।
  • गुजरात टाइटंस के दोनों स्पिनर अपनी गेंदों को अक्षर के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे। हालांकि, अक्षर ने इस सीजन स्पिनर्स को शानदार खेला है। उनका स्पिनर्स के खिलाफ 192.85 का स्ट्राइक रेट है।
  • इस आईपीएल में स्पिन के खिलाफ कम से कम 100 रन बनाने वालों में से केवल निकोलस पूरन ने बेहतर प्रदर्शन किया है (264 का स्ट्राइक रेट)।
  • गुजरात टाइटंस के शीर्ष तीन खिलाड़ियों ने इस सीजन औसतन 88 गेंद प्रति पारी खेली है। उन्होंने मुकाबलों में अपना दबदबा बनाया है, लेकिन इसका उल्टा असर देखने को भी मिला। चौथे से 11वें नंबर के बल्लेबाजों ने प्रति पारी औसतन केवल 28 गेंद खेली हैं। नॉकआउट चरणों में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग साझेदारी का औसत केवल 20.18 है, जो सभी टीमों में सबसे कम है।
  • इस आईपीएल में अपने पहले पांच मैच में शुभमन गिल ने 37 के औसत और 146.53 के स्ट्राइक रेट के साथ 148 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने अपने पिछले 6 मैच में 4 अर्धशतक लगाए हैं और 60 के औसत से 360 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.17 का रहा।
  • केएल राहुल ने अपने पहले 3 मैच में 92.50 के औसत और 169.72 के स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, पिछले सात मैचों में उन्होंने 32.66 की औसत और 123.27 की स्ट्राइक रेट से 196 रन ही बनाए और केवल एक अर्धशतक लगाया।
  • कुलदीप यादव ने अपने पहले पांच मैच में 11.2 की औसत और 5.6 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए थे। हालांकि, अपने पिछले पांच मैच में उन्होंने केवल दो विकेट लिए। इस दौरान उनका औसत 75.5 और इकॉनमी 7.94 की रही।