आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस दिलचस्प हो गई है। हर मैच के बाद समीकरण बदल रहे हैं। इस बीच पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस भी दिलचस्प हो गई है। पर्पल कैप आईपीएल में उन खिलाड़ियों को दी जाती है जो कि लीग में सबसे विकेट लेते हैं। वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाती है। लीग के दौरान जो भी खिलाड़ी इस लिस्ट में ऊपर होते हैं उनके सिर पर यह कैप होती है।
पर्पल कैप पर बुमराह का कब्जा
आईपीएल के 60 मैच बाद पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे जसप्रीत बुमराह ही हैं। उन्होंने अब तक 13मैचों में 20 विकेट लिए हैं। वहीं पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल भी 12 मैचों में 20 विकेट लेकर बुमराह की बराबरी पर है।
हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को फायदा
शनिवार को केकेआर के खिलाफ मैच के बाद हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में बदलाव कर दिया। वरुण चक्रवर्ती मुंबई के खिलाफ मैच से पहले 16 विकेट के साथ अर्शदीप की बराबरी पर थे। हालांकि अब वह 18 विकेट लेकर उनसे आगे निकल गए हैं। वरुण तीसरे स्थान पर हैं। वहीं हर्षित राणा ने 2 विकेट लेकर अर्शदीप सिंह की बराबरी की वहीं सुनील नरेन, टी नटराजन,आंद्रे रसेल और मुकेश कुमार से आगे निकले गए। इन सभी के नाम 15-15 विकेट हैं।
वहीं ऑरेंज कैप की बात करें तो कोलकाता और मुंबई के बीच हुए मैच के बाद वहां कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब भी टॉप स्थान पर कायम हैं। विराट कोहली ने 70.44 के औसत से 12 मैचों में 634 रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं ऋतुराद गायकवाड़ जिन्होंने 12 मैचों में 541 रन बनाए हैं।