इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने इस युवा भारतीय गेंदबाजी की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट से की। डेब्यू मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ तीन विकेट के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद अपने दूसरे मैच में मयंक ने अपनी दमदार पेस का जलवा दिखाते हुए आरसीबी के तीन बल्लेबाजों को आउट किया। वह लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से लगातार गेंद कर रहे हैं।
मयंक यादव ने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की। यह आईपीएल की सबसे तेज गेंद है। मयंक की गति के आगे घुटने टेकते हुए, आरसीबी 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई और 28 रन से हार गई। मयंक ने अपनी पेस से मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को परेशान किया और उनका विकेट लिया। मैक्सवेल को तेज बाउंसर पर आउट किया। वहीं ग्रीन का ऑफ-स्टंप उड़ा। उनके पैर ही नहीं चले। मैक्सवेल ने कहा कि उन्होंने मयंक का सामना करने के लिए तैयारी की थी, इसके बाद भी वह उनसे निपटने में फेल रहे।
मैक्सवेल ने किया था होमवर्क
मैक्सवेल ने ईएसपीएन अराउंड द विकेट पर कहा, ” मुझे वह प्रभावशाली लगे। उन्होंने पंजाब के कुछ बल्लेबाजों को रफ्तार से आउट किया। मैंने निश्चित रूप से उनके खिलाफ उतरने से पहले थोड़ा होमवर्क किया। लेकिन किसी के खिलाफ होमवर्क करने से तब तक कुछ नहीं होता जब तक कि आप गेंद को हाथ से निकलते हुए नहीं देख लेते और लेंथ का पता न लगा लेते। उन्होंने मुझे पहली गेंद फेंकी जो हाई बाउंसर थी और बेंगलुरु का विकेट थोड़ा टू पेस है। मैंने जितना सोचा था गेंद उससे थोड़ी धीमी थी। अगली गेंद हार्ड लेंथ पर थी और जितना मैंने सोचा था उससे अधिक तेजी से स्किड हुई। मुझे लगा मैंने लेंथ को अच्छे पढ़ा और पुल खेल दिया। इससे पहले कि आप कुछ जान पाते गेंद आपके पास थी और हवे में चली गई।”
लगातार 150 से ज्यादा की रफ्तार गेंद करना काफी कम देखने को मिलता है
मैक्सवेल ने मंयक को लेकर कहा, ” उसके पास वास्तव में कुछ अतिरिक्त गति है, जो आप इस समय विश्व क्रिकेट में बहुत अधिक नहीं देखते हैं। आपने देखा है कि लोग लगातार 140 या 140 से थोड़े अधिक की पेस से गेंदबाजी करते हैं। लेकिन लगातार 150 से ज्यादा की रफ्तार गेंद करना काफी कम देखने को मिलता है।”
शॉन टैट को खेलने जैसा
मैक्सवेल ने मयंक का सामना करने के अनुभव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अब तक के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले शॉन टैट के खिलाफ खेलने के अनुभव के समान बताया। टैट के नाम आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 2011 के आईपीएल में 157.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
टैट से तुलना पर क्या बोले
मैक्सवेल ने कहा, ” बेहतरीन एक्शन है। उन्होंने क्रीज का अच्छा इस्तेमाल किया। मुझे लगता है कि गति के लिहाज से कुछ हद तक शॉन टैट जैसे हैं, जब वह टॉप पर थे। मुझे लगता है कि जब वह अपनी पीक पर थे तो विकेट से मिलने वाली एक्स्ट्रा जिप को भापना बेहद कठिन था, ऐसा लगता है जैसे यह विकेट से बाहर है। मुझे लगता है कि वह उनके करीब हैं।”