बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस (MI) का भी हिस्सा रह चुके हैं। 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से जुड़ने से पहले मुंबई से खेलते थे। अब वह राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा हैं। संजू सैमसन की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें रविचंद्रन अश्विन और करुण नायर के साथ बातचीत में चहल ने दिल दहला देने वाला किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया है कि कैसे आईपीएल 2011 में उनकी जान जाते-जाते बची थी।

15वीं मंजिल से लटकाया- चहल ने कहा, ” मेरी स्टोरी के बारे में कम लोगों को पता है। ये कहानी मैंने कभी किसी को नहीं बताई। यह 2013 की बात है जब मैं मुंबई इंडियंस में था। हमारा बैंगलोर में एक मैच था। इसके बाद गेट टुगेदर था। तो, एक प्लेयर थे जो बहुत नशे में थे, मैं उनका नाम नहीं बताऊंगा। वह बहुत देर से मुझे देख रहे थे और उन्होंने मुझे बुलाया और बाहर ले गए और बालकनी पर लटका दिया। “

चहल ने आगे कहा, ” मैंने अपने हाथ से उनका सिर पकड़कर रखा था, इस तरह (गर्दन के पीछे)। यदी मेरा हाथ छूट जाता तो मैं 15वीं मंजिल पर था। अचानक वहां मौजूद कई लोग आ गए और उन्होंने चीजें संभाल ली। मैं बेहोशी जैसे हालत में था। उन्होंने मुझे पानी पिलाया। तब मुझे एहसास हुआ कि जब हम कहीं भी जाते हैं तो हमें कितना जिम्मेदार होना चाहिए। यह एक ऐसी घटना थी, जिसमें मुझे लगा कि मैं बाल-बाल बच गया हूं। जरा सी भी चूक हुई होती तो मैं गिर जाता।”

जब फ्रैंकलिन और साइमंड्स ने चहल के हाथ-पैर बांध दिए- चहल के साथ इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी थी। द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार साल 2011 में जेम्स फ्रैंकलिन और एंड्रयू साइमंड्स ने नशे की हालत में उनके हाथ पैर बांध दिए और मुंह पर टेप लगा दिया। दोनों को इसके बारे में याद नहीं रहा और पूरी रात चहल ऐसे ही रहे। सुबह क्लीनर ने उनकी मदद की।

चहल ने इसे लेकर एक एक पॉडकास्ट में बताया, ” यह 2011 में चेन्नई के एक होटल में चैंपियंस लीग जीतने के बाद हुआ था। एंड्रयू साइमंड्स बहुत नशे में थे। मैं उनके साथ था। जेम्स फ्रैंकलिन और उन्होंने मेरे हाथ-पैर बांध दिए और कहा अब तुम्हें इसे खोलना है। वे इतनी मस्ती में थे कि उन्होंने मेरे मुंह पर टेप लगा दिया और मेरे बारे में सब भूल गए। पार्टी खत्म हुई और सुबह जब एक सफाईकर्मी आया तो उसने मुझे देखा और मुझे छुड़ाया। उसने पूछा कि मैं यहां कब से ऐसे हूं और मैंने उनसे कहा, ‘रात से ही’।”

जब पॉडकास्ट होस्ट उनसे पूछता है कि क्या साइमंड्स और फ्रैंकलिन ने सुबह उनसे माफी मांगी, तो चहल ने कहा, “नहीं, उन्होंने कहा की कभी-कभी जब वे ज्यादा नशे में हैं, तो वे इसे संभाल नहीं पाते हैं और उन्हें कुछ भी याद नहीं रहता है।”