इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने पहले गेंद से और फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब को नौ विकेट से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की।
हैदराबाद की चार मैचों में सीजन की यह पहली जीत है। टीम के अब दो अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स को चार मैचों में तीसरी झेलनी पड़ी है। टीम दो अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। हैदराबाद के जीतते ही एक बार फिर काव्या मारन ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी और यूजर्स ने इसको लेकर कमेंट्स करना शुरू कर दिया।
चिन्मय नाम के एक यूजर ने लिखा “जब में KKR को सपोर्ट करता था तो शाहरुख खान को हस्ता देखकर खुशी होती थी। अब हैदराबाद के लिए काव्या मारन को देखकर अच्छा लगता है।” एक यूजर ने पूछा “अगर इस मैच में प्रीति जिंटा होती तो काव्या मारन के फैंस क्या करते?” एक यूजर ने लिखा “आईपीएल के खिताब के लिए न सही लेकिन काव्य के लिए तो हर मैच जीत सकते हो।”
Kavya ka Happy Annachi pic.twitter.com/UbWkjlyS8V
— ᴠɪʀᴀᴛ ᴋᴀʀᴛʜɪᴋᴇsᴀɴ™ (@Karthikesan_) April 21, 2021
बता दें इस मैच में खलील अहमद और अभिषेक शर्मा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद मैन ऑफ द मैच जॉनी बेयरस्टॉ की नाबाद 63 रन की पारी के बूते सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली जीत दर्ज़ की।
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस गंवाने के बाद गेंदबाजी करते हुए चेपॉक मैदान की खुरदुरी पिच पर पंजाब किंग्स की पारी को 19.4 ओवर में 120 रन पर समेट दिया। टीम ने 18.4 आवेर में एक विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर चार मैचों में पहली बार सफलता का स्वाद चखा।
तेज गेंदबाज खलील ने धीमी गेंदों के शानदार मिश्रण से चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाये। अभिषेक (चार ओवर में 24 रन पर दो विकेट) और राशिद खान (चार ओवर में 17 रन पर एक विकेट) की फिरकी गेंदबाजी का पंजाब के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल को भी एक-एक सफलता मिली।