IPL 2021, MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वे संस्कारण का 27वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया। इस मैच में कायरन पोलार्ड की तूफानी पारी की मदद से मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हारा दिया। पोलार्ड ने 34 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्के के सहारे नाबाद 87 रनों की पारी खेली। इस मैच में पोलार्ड ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया।

इस मैच में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे मुंबई ने अंतिम गेंद पर पोलार्ड के पराक्राम की बदौलत छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह आईपीएल का अबतक का दूसरा सबसे बड़ा चेस था। मुंबई की सात मैचों में यह चौथी जीत है और टीम 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। चेन्नई को सात मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है और टीम 10 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर कायम है।

मुंबई के लिए कारयन पोलार्ड ने 34 गेंदों पर छह चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा क्विंटन डीकॉक ने 38, कप्तान रोहित शर्मा ने 35, क्रुणाल पांड्या ने 32 और हार्दिक पांडया ने 16 रन बनाए। चेन्नई की ओर से सैम करन ने तीन और शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा तथा मोईन अली ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले चेन्नई की तरफ अंबाती रायडू ने नाबाद 72, मोईन अली ने 58 और फाफ डु प्लेसिस ने 50 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा 22 रन बनाकर नाबाद रहे।  मुंबई की तरफ कायरान पोलार्ड ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया।

Live Blog

Highlights

    23:09 (IST)01 May 2021
    क्रुनाल पांड्या को सैम कारन ने LBW आउट कर पवेलियन भेजा

    बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे क्रुनाल पांड्या को सैम कारन ने LBW आउट कर पवेलियन भेज दिया है। मुंबई को अब भी 20 गेंदों में 49 रन चाहिए। क्रीज़ पर किरेन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या खेल रहे हैं।

    22:59 (IST)01 May 2021
    किरेन पोलार्ड 54 और क्रुनाल पांड्या 17 रन बनाकर खेल रहे हैं

    मुंबई इंडियंस ने 15 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर किरेन पोलार्ड 54 और क्रुनाल पांड्या 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अबतक 72  रन की साझेदारी कर ली है। 

    22:08 (IST)01 May 2021
    पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोये बनाए 58 रन

    मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोये 58 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज  क्विंटन डी कॉक 26 और कप्तान रोहित शर्मा 31रन बनाकर खेल रहे हैं। 

    21:53 (IST)01 May 2021
    मुंबई इंडियंस ने 3 ओवर में बनाए 25 रन

    मुंबई इंडियंस ने 3 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज  क्विंटन डी कॉक 16 और कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    21:15 (IST)01 May 2021
    रायडु ने 20 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक ठोक

    अंबाती रायडू ने तूफानी पारी खेलकर मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया है। रायडू ने सिर्फ 20 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक ठोक दिया है। 

    20:38 (IST)01 May 2021
    पोलार्ड ने लगातार दो विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स को बैकफुट पर धकेल

    मुंबई के ऑलराउंडर किरेन पोलार्ड ने लगातार दो विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स को बैकफुट पर धकेल दिया है। पोलार्ड ने पहले अर्धशतक लगाकर खेल रहे सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और फिर खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना को चलता किया। चेन्नई ने 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं। 

    20:24 (IST)01 May 2021
    डु प्लेसिस 31 और मोईन अली 58 रन बनाकर खेल रहे हैं

    चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 31 और मोईन अली 58 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अबतक 91 रन की साझेदारी कर ली है। 

    20:02 (IST)01 May 2021
     डु प्लेसिस और मोईन अली बेहतरीन बल्लेबाजी

    चेन्नई सुपर किंग्स के लिए  डु प्लेसिस और मोईन अली बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अबतक 45 रन जोड़े हैं।  चेन्नई ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर बनाए 49 रन बना लिए हैं। 

    19:45 (IST)01 May 2021
    CSK ने 3  ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए

    चेन्नई सुपर किंग्स ने 3  ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 27  रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 12 और मोईन अली 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

    19:37 (IST)01 May 2021
    चेन्नई को पहला झटका

    चेन्नई सुपर किंग्स को पहली ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड को ट्रेंट बोल्ट ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।