IPL 2021, MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वे संस्कारण का 27वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया। इस मैच में कायरन पोलार्ड की तूफानी पारी की मदद से मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हारा दिया। पोलार्ड ने 34 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्के के सहारे नाबाद 87 रनों की पारी खेली। इस मैच में पोलार्ड ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया।
इस मैच में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे मुंबई ने अंतिम गेंद पर पोलार्ड के पराक्राम की बदौलत छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह आईपीएल का अबतक का दूसरा सबसे बड़ा चेस था। मुंबई की सात मैचों में यह चौथी जीत है और टीम 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। चेन्नई को सात मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है और टीम 10 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर कायम है।
मुंबई के लिए कारयन पोलार्ड ने 34 गेंदों पर छह चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा क्विंटन डीकॉक ने 38, कप्तान रोहित शर्मा ने 35, क्रुणाल पांड्या ने 32 और हार्दिक पांडया ने 16 रन बनाए। चेन्नई की ओर से सैम करन ने तीन और शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा तथा मोईन अली ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले चेन्नई की तरफ अंबाती रायडू ने नाबाद 72, मोईन अली ने 58 और फाफ डु प्लेसिस ने 50 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा 22 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की तरफ कायरान पोलार्ड ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया।
बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे क्रुनाल पांड्या को सैम कारन ने LBW आउट कर पवेलियन भेज दिया है। मुंबई को अब भी 20 गेंदों में 49 रन चाहिए। क्रीज़ पर किरेन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या खेल रहे हैं।
मुंबई इंडियंस ने 15 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर किरेन पोलार्ड 54 और क्रुनाल पांड्या 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अबतक 72 रन की साझेदारी कर ली है।
मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोये 58 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 26 और कप्तान रोहित शर्मा 31रन बनाकर खेल रहे हैं।
मुंबई इंडियंस ने 3 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 16 और कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अंबाती रायडू ने तूफानी पारी खेलकर मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया है। रायडू ने सिर्फ 20 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक ठोक दिया है।
मुंबई के ऑलराउंडर किरेन पोलार्ड ने लगातार दो विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स को बैकफुट पर धकेल दिया है। पोलार्ड ने पहले अर्धशतक लगाकर खेल रहे सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और फिर खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना को चलता किया। चेन्नई ने 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 31 और मोईन अली 58 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अबतक 91 रन की साझेदारी कर ली है।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डु प्लेसिस और मोईन अली बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अबतक 45 रन जोड़े हैं। चेन्नई ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर बनाए 49 रन बना लिए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 12 और मोईन अली 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स को पहली ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड को ट्रेंट बोल्ट ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।